Gold gst rate: गोल्ड पर नया जीएसटी रेट क्या, क्या मेकिंग चार्ज पर देना होगा टैक्स? जान लें पूरी डिटेल

gold new gst rate
X

जीएसटी 2.0 के तहत सोने पर टैक्स घटा या नहीं, जानें।  

Gold new gst rate: जीएसटी 2.0 सोमवार से लागू हो गया है। इसके बाद से लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या सोना खरीदना सस्ता होगा या पहले जैसे ही टैक्स लगेगा। आइए जान लेते हैं, नए जीएसटी में क्या होगा।

Gold new gst rate: नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस बार ये सीजन इसलिए भी खास है कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से ही अमल में आए हैं। लोग घर-गृहस्थी के बड़े सामान से लेकर सोना-चांदी तक खरीदने की तैयारी में हैं। लेकिन इस फेस्टिव सीजन में शॉपिंग से पहले एक अहम जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है वो है सोने पर जीएसटी और मेकिंग चार्ज पर टैक्स।

कई लोगों को लग रहा था कि जीएसटी 2.0 के तहत सोने पर टैक्स घट सकता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जीएसटी काउंसिल ने इस बार भी सोने को लेकर कोई बदलाव नहीं किया। सोने पर पहले की तरह 3 फीसदी जीएसटी ही लागू रहेगा। वजह साफ है कि फिजिकल गोल्ड मार्केट बेहद संवेदनशील माना जाता है और सरकार इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहती।

मेकिंग चार्ज पर भी देना होगा टैक्स

सोना खरीदते समय केवल मेटल पर ही नहीं, बल्कि मेकिंग चार्ज पर भी टैक्स देना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आप 22 कैरेट का 10 ग्राम का सोने का रिंग खरीदते हैं। इस पर आपको 10 ग्राम सोने पर 3 फीसदी जीएसटी देना होगा। इसके साथ ही ज्वैलर द्वारा लिए जाने वाले मेकिंग चार्ज पर 5 फीसदी टैक्स भी देना पड़ेगा। यही दो-स्लैब टैक्स फॉर्मूला फिलहाल जारी रहेगा।

आज का गोल्ड रेट

नवरात्रि के पहले दिन ही सोने की कीमतों ने नया हाई छू लिया है। मार्केट डेटा के अनुसार 22 सितंबर 2025 को सोने के भाव इस तरह रहे।

24 कैरेट सोना: 112580 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोना: 103200 प्रति 10 ग्राम

डिजिटल गोल्ड पर भी लगेगा GST

आजकल युवाओं में डिजिटल गोल्ड खरीदने का चलन तेजी से बढ़ा है। लोग इसे सुरक्षित निवेश का जरिया मानते हैं। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि डिजिटल गोल्ड पर कोई टैक्स नहीं लगता तो यह गलतफहमी है। सरकार की पॉलिसी के मुताबिक डिजिटल गोल्ड पर भी 3 फीसदी जीएसटी लागू होता है।

नवरात्रि शॉपिंग में काम की जानकारी

त्योहारी सीजन में सोने की डिमांड हमेशा बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप नवरात्रि या धनतेरस पर सोना खरीदने का मन बना रहे तो यह जानकारी आपके बजट और बिलिंग दोनों के लिए जरूरी है। गोल्ड रेट और जीएसटी 2.0 का टैक्स सिस्टम क्लियर होने के बाद आप बिना किसी कंफ्यूजन के खरीदारी कर सकते।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story