CIBIL Score: घर बैठे कैसे चेक कर सकते हैं अपना सिबिल स्कोर? इसका बेहतर होना क्यों है जरूरी, जानिए

सिबिल स्कोर घर बैठे चेक करने के टिप्स।
CIBIL Score: आज के डिजिटल युग में अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं या किसी फाइनेंशियल सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपका CIBIL Score देखा जाता है। यह स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और फाइनेंशियल बिहेवियर पर आधारित होता है, जो यह तय करता है कि आप वित्तीय रूप से कितने भरोसेमंद हैं। कई बार लोग इस स्कोर की अहमियत को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसका असर उन्हें बाद में लोन रिजेक्शन या उच्च ब्याज दर के रूप में भुगतना पड़ता है।
सिबिल स्कोर न केवल आपकी क्रेडिट योग्यता को दर्शाता है, बल्कि यह आपके भविष्य के फाइनेंशियल फैसलों को भी प्रभावित करता है। यह स्कोर 300 से 900 के बीच होता है और आम तौर पर 750 या उससे अधिक स्कोर को अच्छा माना जाता है। आइए जानते हैं कि यह स्कोर किस तरह बनता है, इसे कैसे चेक किया जा सकता है और यह हमारे लिए क्यों जरूरी है।
सिबिल स्कोर कैसे बनता है?
सिबिल स्कोर तैयार करने के लिए TransUnion CIBIL, आपकी फाइनेंशियल जानकारी जैसे लोन रीपेमेंट, क्रेडिट कार्ड बिल, EMI भुगतान, और क्रेडिट लिमिट के उपयोग को ट्रैक करता है। आपकी पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट मिक्स, क्रेडिट अवधि और नए लोन के आवेदन जैसे कई फैक्टर इस स्कोर को प्रभावित करते हैं। अगर आप समय पर भुगतान करते हैं और क्रेडिट का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो आपका स्कोर बेहतर होता है।
सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
आप अपना CIBIL स्कोर TransUnion CIBIL की ऑफिशियल वेबसाइट (www.cibil.com) पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना नाम, जन्म तिथि, PAN कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल ID दर्ज करनी होती है। एक बार वेरीफिकेशन पूरा होने पर आप अपना स्कोर मुफ्त में देख सकते हैं। कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे Paytm, BankBazaar, PaisaBazaar भी यह सुविधा देते हैं।
यह स्कोर आपके लिए क्यों है जरूरी?
लोन अप्रूवल में सहायक: यदि आपका स्कोर अच्छा है, तो बैंक आपको जल्दी लोन अप्रूव करते हैं और कम ब्याज दर भी ऑफर करते हैं।
क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने में मदद: अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री होने पर आप अधिक क्रेडिट लिमिट के लिए पात्र बन सकते हैं।
फाइनेंशियल प्लानिंग में सहायक: यह स्कोर आपके पैसे के प्रबंधन में अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा देता है।
बाजार में भरोसेमंद छवि बनती है: अच्छा सिबिल स्कोर यह दर्शाता है कि आप जिम्मेदार ग्राहक हैं, जिससे आपकी आर्थिक साख बढ़ती है।
CIBIL स्कोर सिर्फ एक नंबर नहीं है, बल्कि यह आपके वित्तीय अनुशासन और साख का प्रमाण होता है। समय पर भुगतान, कम क्रेडिट उपयोग और फाइनेंशियल अनुशासन अपनाकर आप इस स्कोर को बेहतर बना सकते हैं।
