Waaree Energies Share price: वारी एनर्जीज के खिलाफ इनकम टैक्स का एक्शन, शेयर 6% तक टूटे

Waaree Energies share price today
X

Waaree Energies share price: वारी एनर्जीज के शेयर की कीमतें टूटी। 

Waaree Energies share price: वारी एनर्जिज के शेयर आईटी विभाग की कार्रवाई के बाद 6 फीसदी तक गिर गए। कंपनी ने कहा कि जांच जारी है और वो पूरा सहयोग कर रही।

Waaree Energies share price: वारी एनर्जीज के शेयर 19 नवंबर (बुधवार) को 6% तक गिर गए। एक दिन पहले ही कंपनी ने ये जानकारी दी थी कि आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने उसके कुछ ऑफिस लोकेशन की जांच की थी। कंपनी ने कहा कि जांच जारी है और वह अधिकारियों को पूरा सहयोग कर रही। हालांकि, उसने इस कार्रवाई से जुड़ी कोई अतिरिक्त जानकारी सार्वजनिक नहीं की।

बुधवार सुबह 9:55 बजे तक कंपनी का शेयर 4 फीसदी नीचे आकर 3,156 पर ट्रेड कर रहा था। इस गिरावट के बावजूद, साल 2025 में अब तक शेयर में 17 फीसदी की बढ़त दर्ज हो चुकी, जो बताती है कि निवेशकों का भरोसा लंबी अवधि में अभी भी बना हुआ है।

कंपनी का मुनाफा दूसरे क्वार्टर में दोगुने से ज्यादा

आयकर जांच के बीच कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे भी जारी किए हैं, जो बेहद मजबूत रहे हैं। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में वारी एनर्जीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 871.21 करोड़ पहुंच गया है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही (375.66 करोड़) की तुलना में दो गुना से अधिक है।

कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 6,226.54 करोड़ हो गई, जबकि वित्तीय वर्ष 2025 के दूसरे क्वार्टर में ये 3,663.47 करोड़ थी। खर्चों में भी वृद्धि हुई और यह 3,164.63 करोड़ से बढ़कर 4,995.08 करोड़ हो गया।

डिविडेंड की घोषणा

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025–26 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर ₹2 डिविडेंड देने की मंजूरी भी दी है। मजबूत नतीजों और डिविडेंड ऐलान के बावजूद IT विभाग की कार्रवाई ने अल्पकालिक दबाव जरूर बनाया है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story