Vodafone Idea share: वोडाफोन आइडिया के शेयर अचानक 2 फीसदी गिरे, क्या है इसका कारण

Vodafone Idea share: वोडाफोन आइडिया के शेयर गिर गए।
Vodafone Idea share: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर सोमवार, 13 अक्टूबर को करीब 2 फीसदी टूटकर 8.87 रुपये पर पहुंच गए। गिरावट की यह वजह सुप्रीम कोर्ट का फैसला था, जिसने कंपनी की एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू से जुड़ी याचिका पर सुनवाई को 27 अक्टूबर तक टाल दिया।
वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में दूरसंचार विभाग की ओर से आए 5606 करोड़ के अतिरिक्त एजीआर डिमांड को चुनौती दी थी। यह मांग वित्त वर्ष 2016–17 से जुड़ी है। कंपनी ने अदालत से अपील की है कि दूरसंचार विभाग को निर्देश दिया जाए कि वह 3 फरवरी 2020 को जारी की गई डिडक्शन वेरिफिकेशन गाइडलाइन के तहत सभी बकाया AGR की दोबारा जांच और समायोजन करे।
पिछले महीने केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि वोडाफोन आइडिया के मामले में समाधान निकालने पर काम चल रहा। वहीं अब, सुनवाई आगे बढ़ने से निवेशकों में थोड़ी निराशा देखी जा रही।
इससे पहले, इसी साल सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने एजीआर बकाया की गणना में हुई कथित गलतियों को सुधारने की मांग की थी।
क्या है एजीआर विवाद?
एजीआर यानी Adjusted Gross Revenue पर टेलीकॉम कंपनियों और सरकार के बीच पिछले कई सालों से विवाद चल रहा। सरकार का दावा है कि कंपनियों को लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम यूज़ चार्ज में शामिल हर तरह की इनकम पर भुगतान करना चाहिए, जबकि कंपनियां इसे केवल कोर टेलीकॉम रेवेन्यू तक सीमित मानती हैं।
सरकार बना रही समाधान की योजना
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार वोडाफोन ग्रुप की भारतीय यूनिट के साथ इस लंबे समय से चल रहे लगभग 2 लाख करोड़ के एजीआर विवाद को सुलझाने की दिशा में काम कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ब्याज और पेनल्टी माफ कर, मूल राशि पर छूट देकर वन-टाइम सेटलमेंट का रास्ता निकाल सकती है। हालांकि सरकार यह भी देख रही है कि किसी रियायत से अन्य टेलीकॉम कंपनियों की कानूनी आपत्तियां न बढ़ें।
(प्रियंका कुमारी)
