vodafone idea: वोडाफोन आइडिया के शेयर ने लगाई छलांग, लगा 10% का अपर सर्किट, क्यों टूटे निवेशक?

vodafone idea share price
X

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आई तूफानी तेजी

Vodafone Idea share price:वोडाफोन आइडिया के शेयरों में पिछले 5 दिनों में करीब 11 फीसदी और पिछले एक महीने में 5 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है।

Vodafone Idea share price: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 10 फीसदी चढ़कर 7.27 रुपये प्रति शेयर के प्राइस पर पहुंच गए और इसमें अपर सर्किट लग गया। यह लगातार तीसरा सेशन है जब कंपनी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 1:50 बजे तक कंपनी के 83 करोड़ से ज्यादा शेयरों में 572 करोड़ रुपये का सौदा हुआ। यह आंकड़ा पिछले 10 दिनों के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम से ज्यादा है।

वोडाफोन आइडिया में 11 फीसदी रिटर्न

पिछले 5 दिनों में Vi के शेयरों ने लगभग 11 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले एक महीने में यह 5 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, पिछले 6 महीनों में शेयरों में 7.5% और 2025 में अब तक करीब 9% की गिरावट आई है।

सरकार नए निवेशक की तलाश में

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार वोडाफोन आइडिया में नया स्ट्रैटेजिक निवेशक लाने की कोशिश में है। इसके लिए वह ऐसे निवेशक की तलाश कर रही है, जो 1 अरब डॉलर (करीब 8800 करोड़ रुपये) लगाने के लिए तैयार हो और कंपनी में 12-13% हिस्सेदारी ले सके।

रिपोर्ट में कहा गया कि प्रमोटर्स आदित्य बिड़ला ग्रुप और यूके की वोडाफोन चाहें तो अपनी कुछ हिस्सेदारी कम कर सकते। सरकार इस समय कंपनी में हिस्सेदारी बनाए रखना चाहती है, ताकि नया निवेशक कंपनी को आगे बढ़ा सके।

कर्ज के बोझ में दबी वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया पर फिलहाल 83400 करोड़ रुपये का एजीआर बकाया है। मार्च 2025 से कंपनी को हर साल करीब 18 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। फंडिंग संकट के चलते वोडाफोन आइडिया बैंक कर्ज देने से कतराते हैं, जिस कारण कंपनी लगातार वित्तीय संकट झेल रही।

कंपनी के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने जून तिमाही की अर्निंग कॉल में कहा था कि वोडाफोन आइडिया अपने कैपेक्स को जारी रखने के लिए नॉन-बैंकिंग फंडिंग विकल्पों की तलाश कर रही है। कंपनी ने सरकार से मार्च 2026 से पहले AGR मामले को सुलझाने की भी औपचारिक मांग की है ताकि बैंकिंग सपोर्ट खुल सके। वोडाफोन आइडिया के पास फिलहाल 198 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story