'भगोड़ा नहीं, बिजनेसमैन हूं': विजय माल्या ने 9 साल बाद तोड़ी चुप्पी, भारत छोड़ने पर किया बड़ा खुलासा; कांंग्रेस ने उठाए सवाल

Vijay Mallya Interview
X

विजय माल्या ने 9 साल बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं भगोड़ा नहीं, बिजनेसमैन हूं; भारत छोड़ने पर बड़ा खुलासा 

विजय माल्या ने 9 साल बाद तोड़ी चुप्पी। बोले- "मैं भगोड़ा नहीं हूं, लंदन में पासपोर्ट रद्द होने से फंसा। किंगफिशर एयरलाइंस, बैंक कर्ज और कानूनी लड़ाई पर भी खुलकर बात की।

Vijay Mallya Interview : उद्योगपति विजय माल्या ने करीब 9 साल बाद अपनी खामोशी तोड़ते हुए उन्होंने खुद को "भगोड़ा" कहे जाने को गलत बताया और कहा कि यह कोई भागने की योजना नहीं थी। विजय माल्या ने कहा कि वे 2 मार्च 2016 को FIA मीटिंग के लिए जेनेवा जा रहे थे और इस बारे में वित्त मंत्री अरुण जेटली को बताया था। उन्होंने दावा किया कि उनका पासपोर्ट रद्द हो गया, जिससे वे लंदन में फंस गए।

माल्या पर करीब 6,200 करोड़ रुपये के बैंक लोन फ्रॉड का आरोप है, जो ब्याज समेत करीब 9,000 करोड़ रुपये हो जाता है। इसके अलावा IDBI बैंक से 900 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट का केस भी दर्ज है।

यूट्यूबर राज शमानी को दिए इंटरव्यू में विजय माल्या ने कहा, मैं कोई चोर नहीं हूं, न ही यह कोई एस्केप प्लान था। करीब चार घंटे की बातचीत में उन्होंने कई हैरान करने वाले खुलासे किए। साथ ही अपनी जिंदगी, कारोबार, किंगफिशर की विफलता, कर्ज विवाद और जेल की आशंका पर खुलकर बात की।

विजय माल्या साक्षात्कार के मुख्य बिंदु

  • शिक्षा और कॅरियर : विजय माल्या ने बताया कि कोलकाता में मेरा जन्म हुआ। सख्त अनुशासन के बीच परवरिश हुई। सेंट जेवियर्स से B.Com करने के बाद UB ग्रुप में 400 रुपए महीने की सैलरी पर बतौर ट्रेनी जॉब शुरू की। काम के प्रति लगन और समर्पण के दम पर 18 की उम्र में कंपनी का छोटी कंपनी का CEO बन गया।
  • UB ग्रुप: विजय माल्या जब 27 साल के थे, तब पिता का निधन हो गया। पिता के बाद कंपनी के चेयरमैन बने और किंगफिशर, बर्जर पेंट्स और मैकडॉवेल्स व्हिस्की को इंटरनेशनल ब्रांड बनाया।
  • किंगफिशर एयरलाइंस: विजय माल्या ने बताया कि बेटे के 18वें जन्मदिन पर प्रीमियम एयरलाइन की शुरूआत की थी, लेकिन 2008 के आर्थिक संकट, महंगे ईंधन और भारी भरकम टैक्स के चलते कंपनी घटे में चली गई। UB ग्रुप से लेकर ₹3000 करोड़ रुपए लगाए, लेकिन इसके बावजूद 2012 में किंगफिशर एयरलाइंस बंद करनी पड़ी।
  • बैंक लोन विवाद: विजय माल्या ने बताया ने बताया कि 17 बैंकों से उन्होंने ₹6203 करोड़ रुपए लोन लिया था। बदले में बैंकों ने अब तक ₹14,131 करोड़ रिकवर किए हैं। 4 बार सेटलमेंट ऑफर दिया, लेकिन स्वीकार नहीं हुआ।
  • CBI और ED केस: मनी लॉन्ड्रिंग और ब्रांड वैल्यूएशन में धांधली के आरोप पर विजय माल्या ने सफाई दी। कहा, मैंने कोई मनी लॉन्ड्रिंग नहीं की, बल्कि मुझ पर विदेशी खर्च थोपे गए हैं।
  • देश छोड़ने पर: भारत से भागने के सवाल पर विजय माल्या ने कहा कि अरुण जेटली को बताया था कि मैं जा रहा हूं। वापस भी लौटना चाहता था, लेकिन पासपोर्ट रद्द हो जाने के कारण यह संभव नहीं हो पाया।
  • आध्यात्मिक जीवन: सबरीमाला और तिरुपति में सोना दान करने के सवाल पर विजय माल्या ने कहा, यह कठिन समय भगवान की मर्जी से ही आया है। इसलिए मैं स्वीकार करता हूं।

कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल
विजय माल्या के इस इंटरव्यू से भारत में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस मीडिया के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने अपने X हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर सरकार को घेरा है। लिखा-पूरा सिस्टम ही सरेंडर है। विदेश मंत्री पाकिस्तान को बताकर हमला करता है और बैंकों के भगोड़े वित्त मंत्री को बताकर देश से भागते हैं।

(Disclaimer : यह खबर राज शमानी के पॉडकास्ट पर आधारित है। हरिभूमि ने विजय माल्या के दावों की पुष्टि नहीं की। इसलिए अपनी राय इन बिंदुओं को ध्यान में रखकर बनाएं।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story