vedanta share: वेदांता के शेयर बने रॉकेट, 7 दिन में 13.5% उछले; एक खबर से निवेशकों का भरोसा मजबूत

vedanta share price today
X

वेदांता के शेयर की कीमतों में तूफानी तेजी दर्ज की गई। 

vedanta share: वेदांता का शेयर 580.45 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। 7 दिन में 13 फीसदी से ज्यादा कीमत चढ़ी है। NCLT से डीमर्जर को मंजूरी के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ गया है।

vedanta share: माइनिंग दिग्गज वेदांता के शेयरों में तेजी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। लगातार सातवें कारोबारी सेशन में शेयर चढ़ा और 2 फीसदी की तेजी के साथ 580.45 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। 7 दिनों में शेयर कुल 13.5% चढ़ चुका है। कमजोर डॉलर के बीच बेस मेटल की कीमतों में मजबूती और कंपनी से जुड़ी सकारात्मक खबरों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।

वेदांता के अलावा अन्य मेटल शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। हालांकि, सबसे ज्यादा फोकस वेदांता पर रहा, जिसकी बड़ी वजह कंपनी के डीमर्जर प्लान को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से मिली मंजूरी है।

वेदांता के डीमर्जर को एनसीएलटी की हरी झंडी

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की दो-सदस्यीय बेंच ने वेदांता के डीमर्जर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अपने आदेश में ट्रिब्यूनल ने कहा कि यह योजना निष्पक्ष और उचित है और किसी कानून या सार्वजनिक हित के खिलाफ नहीं। नवंबर में हुई पिछली सुनवाई के दौरान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने इस योजना पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था।

कंपनी ने कहा कि यह मंजूरी वेदांता को अलग-अलग सेक्टर पर फोकस करने वाली कंपनियों में बदलने की दिशा में बड़ा कदम है। हालांकि इस फैसले के खिलाफ अपील का विकल्प अभी भी खुला है।

वेदांता 5 अलग कंपनियों में बंटेगा

इस मंजूरी के बाद वेदांता की मौजूदा बड़ी कारोबारी संरचना अब पांच अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बंटने का रास्ता साफ हो गया है। इनमें एल्यूमिनियम, पावर, ऑयल एंड गैस और आयरन एंड स्टील के कारोबार अलग-अलग इकाइयों में होंगे जबकि रीस्ट्रक्चर्ड वेदांता लिमिटेड में जिंक और सिल्वर का बिजनेस रहेगा और यह नई टेक्नोलॉजी व वेंचर्स के लिए इनक्यूबेटर की भूमिका निभाएगी।

ब्रोकरेज हाउस हुए और बुलिश

डीमर्जर को मंजूरी मिलने के बाद कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वेदांता पर अपनी रेटिंग एड से बढ़ाकर बाय कर दी और टारगेट प्राइस 550 से बढ़ाकर 650 कर दिया। ब्रोकरेज का कहना है कि पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेस से जुड़ी कर्ज की चिंताएं अब काफी हद तक पीछे छूट चुकी हैं।

नुवामा रिसर्च ने भी पहले कहा था कि डीमर्जर से एल्यूमिनियम, स्टील और पावर जैसे बिजनेस की वैल्यू खुलकर सामने आएगी। नुवामा के मुताबिक वेदांता का फेयर वैल्यू 686 प्रति शेयर है, जो डीमर्जर लागू होने के बाद 84 प्रति शेयर तक और बढ़ सकता है। डीमर्जर के तहत हर वेदांता शेयरधारक को मौजूदा एक शेयर के बदले नई लिस्टेड कंपनियों के एक-एक शेयर मिलेंगे।

शेयर का दमदार ट्रैक रिकॉर्ड

वेदांता के शेयर इस साल अब तक करीब 29% रिटर्न दे चुके हैं। 2024 में शेयर 72% उछला था। साल की शुरुआत भले ही सुस्त रही हो, लेकिन बेस मेटल रैली के साथ पिछले तीन महीनों में शेयर लगातार चढ़ा है। सितंबर में सबसे ज्यादा 11% की मासिक तेजी दर्ज की गई थी।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story