Investors को बड़ी सौगात: वेदांता समूह बांटेगा 2,737 करोड़ डिविडेंट, शेयर धारकों को डीमर्जर योजना का भी मिलेगा लाभ

Vedanta dividend, vedanta share price, vedanta share, वेदांता लाभांश, वेदांता शेयर, वेदांता डीमर्जर प्लन
X
वेदांता लिमिटेड ने FY26 के पहले अंतरिम लाभांश के रूप में 7 रुपए प्रति शेयर की घोषणा की है। कंपनी की डीमर्जर योजना के तहत इसे पांच अलग-अलग कंपनियों में विभाजित किया जाएगा।

Vedanta Dividend 2025: वेदांता समूह के शेयर धारकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने निवेशकों के लिए 7 रुपए प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। यह डिवेंडेंट 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 700% के प्रभावी अनुपात में दिया जाएगा। निवेशकों को करीब 2,737 करोड़ का लाभ होगा। पिछले फाइनेंस ईयर में वेदांता समूह ने प्रति शेयर 43.50 रुपए का लाभांश वितरित किया है। जबकि, 2023 में यह राशि 62 रुपए और 2022 में 81 रुपए थी।

वेदांता समूह ने लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि 24 जून 2025 (मंगलवार) तय की है। यानी 24 जून तक वेदांता के शेयर अपने डीमैट एकाउंट में रखने वाले निवेशकों को डिवेडेंट के पात्र होंगे।

क्या है वेदांता की डीमर्जर योजना?
वेदांता समूह ने कंपनी के पुनर्गठन के तहत डीमर्जर योजना की तैयारी कर रहा है। इसके तहत कंपनी को 5 अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में विभाजित करने की योजना है। शेयरधारकों को 1:1 अनुपात में प्रत्येक नई कंपनी में शेयर मिलेंगे। विभाजित कंपनियां निम्न होंगी:

  1. वेदांता एल्युमिनियम मेटल
  2. वेदांता पावर
  3. वेदांता ऑयल एंड गैस
  4. वेदांता आयरन एंड स्टील
  5. वेदांता लिमिटेड (मूल इकाई)

सभी यूनिट्स को BSE और NSE पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

वेदांता शेयर का प्रदर्शन

  • 1 महीने में: 3% बढ़त
  • 6 महीने में: 7% गिरावट
  • वर्ष दर वर्ष (YoY): 2% बढ़त
  • 2025 YTD: 3% लाभ

वेदांता ने शेयर धारकों को कब-कब दिया लाभांश?

तारीख

लाभांश (₹/शेयर)

मई 2024

₹11

अगस्त 2024

₹4

सितंबर 2024

₹20

दिसंबर 2024

₹8.50

FY23 में कुल लाभांश

₹62.50

FY22 में कुल लाभांश

₹81.50

निवेशकों के लिए अच्छे संकेत
वेदांता का नया लाभांश निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है। खासकर, तब जब कंपनी स्ट्रक्चरल रिफॉर्म की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। डीमर्जर प्रक्रिया पूरी होने पर निवेशकों को कई क्षेत्रों में हिस्सेदारी मिलेगी, जो दीर्घकालिक दृष्टिकोण से मल्टी-बेनेफिट स्ट्रैटेजी के रूप में देखी जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story