Urjit Patel: RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल IMF के कार्यकारी निदेशक बने, भारत समेत 4 देशों का करेंगे प्रतिनिधित्व

Urjit Patel: RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के कार्यकारी निदेशक,
X

Urjit Patel: RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के कार्यकारी निदेशक

पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल को IMF में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। वह भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Urjit Patel IMF Executive Director: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। उर्जित पटेल अब आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड की बैठकों में भारत समेत 4 देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बोर्ड में IMF के 24 कार्यकारी निदेशक होते हैं, जो न सिर्फ संस्था के रोजमर्रा के कामकाज पर नजर रखते हैं, बल्कि वह महत्वपूर्ण फैसले भी लेते हैं।

उर्जित पटेल पहले भी 5 साल आईएमएफ में काम कर चुके हैं। उन्होंने पहले वाशिंगटन डी.सी. और फिर 1992 में नई दिल्ली में आईएमएफ के उप-निवासी प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया है। अब वह आईएमएफ में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान के समूह का नेतृत्व करेंगे।

उर्जित पटेल का करियर

उर्जित पटेल ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर भी रहे हैं। उन्होंने 5 सितंबर 2016 को 24वें गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभाला था। तब उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी, लेकिन दिसंबर 2018 में व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद शक्तिकांत दास RBI के गवर्नर बनाए गए। उर्जित पटेल के नेतृत्व में भारत ने 4% CPI मुद्रास्फीति लक्ष्य को अपनाया।

उर्जित पटेल का अंतरराष्ट्रीय अनुभव

उर्जित पटेल ने इससे पहले भी IMF में पांच साल तक विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। 1990-1992 के दौरान उन्होंने अमेरिका, म्यांमार, भारत और बहामास जैसे देशों के लिए IMF में अर्थशास्त्री के रूप में काम किया। इसके बाद 1992 में IMF के उप-निवासी प्रतिनिधि के रूप में नई दिल्ली में तैनात रहे।

जनवरी 2022 में उर्जित पटेल एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB) के वाइस प्रेसिडेंट बनाए गए थे। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईडीएफसी, और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में भी वरिष्ठ पदों पर काम किया है।

उर्जित पटेल शैक्षणिक योग्यता

उर्जित पटेल मूलत: गुजरात के खेड़ा गांव के निवासी हैं। हालांकि, उनका जन्म 28 अक्टूबर 1963 को केन्या में हुआ था। स्कूली शिक्षा केन्या में हुई। इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से उन्होंने B.Sc. (Economics), ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से M.Phil. और येल यूनिवर्सिटी से Ph.D. (Economics) की उपाधि ली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story