UPI यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: अब ऑनलाइन पेमेंट करने पर मिलेगा तगड़ा कैशबैक, सरकार कर रही ये तैयारी

UPI Payment
X

UPI Payment

सरकार UPI लेने-देन को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है, जिससे डिजिटल पेमेंट करने वालों को सीधा खास फायदा मिल सकता है। जैसे, यदि आप ₹100 का सामान खरीदते हैं, तो UPI से पेमेंट करने पर आपको सिर्फ ₹98 ही चुकाने पड़ सकते हैं। इससे आपको सीधा 2% तक कैशबैक मिलेगा।

UPI Payment: क्या आप डिजिटल पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सरकार अब यूपीआई ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना पर काम कर रही है, जिससे डिजिटल पेमेंट करने वालों को सीधा फायदा मिल सकता है। अगर ये प्रस्ताव लागू होता है, तो ऑनलाइन UPI के जरिए खरीदारी करने पर आपको शानदार डिस्काउंट मिल सकता है।

इसका मतलब है कि, अगर आप 100 रुपए का सामान खरीदते हैं, तो UPI से पेमेंट करने पर आपको सिर्फ 98 रुपए ही चुकाने पड़ सकते हैं। सरकार का उद्देश्य है कि यूपीआई की वजह से जो लेनदेन लागत बच रही है, उसका फायदा सीधे ग्राहकों को दिया जाए। आइए जानते हैं इस योजना से जुड़ी खास बातें और इसका फायदा आपको कैसे मिलेगा।

ग्राहकों को मिलेगा शानदार कैशबैक
उपभोक्ता मामले में मंत्रालय, UPI लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए ऐसा प्लान बना रही है कि जिससे ऑनलाइन पेमेंट करने पर ग्राहकों को सीधा फायदा मिल सकें। उदाहरण के लिए, यदि आप किसी सामान को क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं, तो कार्ड से पेमेंट करने पर यह चीज आपको 100 रुपए की मिलेगी, लेकिन UPI से खरीदारी करने पर वहीं चीज आपको 98 रुपए तक मिल सकती हैं। इस योजना से यूपीआई पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही ग्राहकों को सीधे तौर पर डिजिटल पेमेंट के लिए इनाम जैसा फायदा मिलेगा।

इस महीने शुरू हो सकती हैं योजना
सरकार इस योजना को शुरू करने से पहले सभी संबंधित पक्षों के साथ जून 2025 में अहम बैठक करेगी। इसमें बैठक में NPCI, ई-कॉमर्स कंपनियां, पेमेंट सेवा प्रदाता और उपभोक्ता संगठन शामिल होंगे। इन सभी की राय लेने के बाद ही आखिरी फैसला लिया जाएगा। हालांकि, सभी पक्ष इस प्लान से पूरी तरह सहमत नहीं हैं।

पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया नाम की एक संस्था चाहती है कि UPI और RuPay डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी MDR (यानि एक छोटा ट्रांजैक्शन चार्ज) लगाया जाए, जैसा कि क्रेडिट कार्ड पर होता है। लेकिन सरकार अब तक इस मांग को मानने को तैयार नहीं है, क्योंकि वह चाहती है कि डिजिटल पेमेंट यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले और पेमेंट सिस्टम फ्री बना रहे

16 जून से UPI ट्रांजैक्शन होंगे अधिक तेज
NPCI के नए नियम के मुताबिक, देशभर में 16 जून 2025 से UPI ट्रांजैक्शन अब पहले से अधिक जल्दी और तेज हो जाएंगे। अब ,कोई भी ऑनलाइन पेमेंट पूरा होने में मात्र 15 सेकंड का समय लगेगा, जबकि इस नियम से पहले लगभग 30 सेकंड लगते हैं। इस नए नियम के लागू होने के बाद, डिजिटल ट्रांजैक्शन का एक्सपीरियंस अधिक अच्छा और सुविधाजनक हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story