Upcoming IPOs: अगले हफ्ते ओपन हो रहे 8 कंपनियों के आईपीओ, नोट करें प्राइस और लिस्टिंग डेट

Upcoming IPO
X

अगले हफ्ते 8 कंपनियों के आईपीओ आएंगे। 

Upcoming IPOs: अगस्त के बाद सितंबर महीने में भी निवेशकों के पास कमाई का अच्छा मौका होगा। कुल 8 कंपनियों के आईपीओ आएंगे। इनमें मेनबोर्ड से लेकर छोटे और मझोले उद्यम तक की कंपनियां शामिल हैं। नोट करें प्राइस

Upcoming IPOs: शेयर बाजार में अगस्त का महीना खास रहा था। 40 कंपनियों ने अपने-अपने पब्लिक इश्यू खोले और निवेशकों का ध्यान खींचा। लेकिन यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं हो रहा। सितंबर की शुरुआत में ही कई कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें मेनबोर्ड से लेकर छोटे और मझोले उद्यम सेगमेंट तक की कंपनियां शामिल हैं। आने वाले हफ्ते में बाजार में 13 नई लिस्टिंग्स भी देखने को मिलेंगी। यानी निवेशकों के लिए यह महीना काफी हलचल भरा रहने वाला है।

आइए जानते हैं अगले हफ्ते खुलने वाले IPOs की पूरी लिस्ट

Amanta Healthcare IPO

यह इश्यू 1 सितंबर से 3 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इसकी प्राइस बैंड 120 से 126 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।

Rachit Prints IPO

यह भी 1 सितंबर से 3 सितंबर तक खुलेगा। प्राइस बैंड 140 से 149 रुपये प्रति शेयर है। ये एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। कंपनी के इस आईपीओ का साइज करीब 19 करोड़ है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 13 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।

Goel Construction IPO

यह आईपीओल 2 सितंबर से 4 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए रहेगा। इसकी प्राइस बैंड 249 से 262 रुपये प्रति शेयर रखी गई। कंपनी के आईपीओ का साइज 99.77 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 31 लाख फ्रेश और 7 हजार शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी करेगी।

Optivalue Tek Consulting IPO

2 से 4 सितंबर तक निवेशक इसमें हिस्सा ले सकेंगे। प्राइस बैंड 80 से 84 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।

Austere Systems IPO

यह इश्यू 3 सितंबर से 8 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इसमें प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर है।

Vigor Plast IPO

यह 4 सितंबर से 9 सितंबर तक खुलेगा। प्राइस बैंड 77 से 81 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Sharvaya Metals IPO

SME सेगमेंट का यह आईपीओ भी 4 सितंबर से 9 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। इसकी प्राइस बैंड 192 से 196 रुपये प्रति शेयर है।

Vashishtha Luxury Fashion IPO

यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ 5 सितंबर से 10 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए रहेगा। प्राइस बैंड 109 से 111 प्रति शेयर है। कंपनी ने 1200 शेयरों का लॉट बनाया है।

साफ है कि अगस्त की तरह सितंबर की शुरुआत भी आईपीओ बाजार में गहमागहमी लेकर आएगी। अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों का आना निवेशकों के लिए कमाई के नए रास्ते खोलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन-सा इश्यू ज्यादा सब्सक्रिप्शन हासिल करता है और किसकी बाजार में बेहतर लिस्टिंग होती है।

(प्रियंका कुमारी)

(disclaimer: ये निवेश की सलाह नहीं है। ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिहाज से लिखा गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता। किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट्स से जरूर सलाह लें)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story