New Aadhaar app: अब डिजिटल तरीके से रखें और शेयर करें आधार कार्ड, नया आधार ऐप लॉन्च, जानें फीचर्स

UIDAI ने नया आधार ऐप लॉन्च किया है। इसमें कई अहम फीचर्स हैं।
New Aadhaar app: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 9 नवंबर को नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जिससे अब लोगों को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी या फिजिकल कॉपी रखने की जरूरत नहीं होगी। यह ऐप गूगल प्ले और ऐपल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है और यह मौजूदा एमआधार ऐप के साथ मिलकर काम करेगा।
इस नए ऐप के जरिए यूजर्स अपने आधार कार्ड को डिजिटल रूप में स्टोर और शेयर कर सकते हैं। ऐप का उद्देश्य आधार को और अधिक सुरक्षित, आसान और पेपरलेस बनाना है, ताकि लेनदेन और वेरिफिकेशन पहले से ज्यादा सुविधाजनक हो जाएं।
क्या खास है नए आधार ऐप में
नया ऐप एमआधार को रिप्लेस नहीं करता, बल्कि उसे पूरक करता है। हालांकि इसमें डिजिटल कार्ड डाउनलोड या पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने जैसी सुविधाएं नहीं हैं लेकिन यह आधार स्टोरेज और सिक्योर शेयरिंग पर फोकस करता है।
यूजर इस ऐप में 5 तक आधार प्रोफाइल स्टोर कर सकते हैं। यानी एक ही मोबाइल नंबर से परिवार के पांच सदस्यों के आधार कार्ड तक रखे जा सकते हैं। इससे परिवार के सभी आधार कार्ड एक ही फोन में आसानी से एक्सेस किए जा सकते हैं। ऐप का इंटरफेस बेहद यूजर-फ्रेंडली है। सिर्फ दो स्टेप्स में आप अपना आधार देख और शेयर कर सकते हैं। यह ऐप डिजीलॉकर या पीडीएफ वर्जन जैसे अन्य डिजिटल विकल्पों का एक आसान और सुरक्षित विकल्प बनकर उभरा है।
सिक्योरिटी फीचर्स भी दमदार
UIDAI ने नए ऐप में बायोमेट्रिक लॉक की सुविधा दी है। यानी जब तक आप इसे अनलॉक नहीं करेंगे, तब तक कोई आपकी जानकारी एक्सेस नहीं कर सकेगा। इसके अलावा, ऐप में क्यूआर कोड शेयरिंग और स्कैनिंग की सुविधा भी है, जिससे आप किसी सर्विस या वेरिफिकेशन के दौरान तुरंत अपना आधार वैरिफाई करा सकते हैं।
इस ऐप को सेटअप करने का तरीका जान लें
- सबसे पहले प्ले या ऐप स्टोर से आधार ऐप डाउनलोड करें।
- अपनी भाषा चुनें और 12 अंकों का आधार नंबर डालें।
- रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजें।
- ओटीपी डालें और फेस ऑथेंटिकेशन करें।
- 6 अंकों का पासवर्ड सेट करें और आपका आधार कार्ड ऐप में दिख जाएगा।
आप चाहें तो इसी प्रक्रिया से 4 और प्रोफाइल जोड़ सकते हैं। यह ऐप आधार मैनेजमेंट को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना देता है।
(प्रियंका कुमारी)
