Railway Rules: ट्रेन में इस समय के बाद TTE नहीं चेक कर सकता टिकट! जान लें क्या कहता है नियम

train ticket checking rules
X

ट्रेन में रात 10 बजे के बाद टिकट चेक नहीं किया जाता है। (Image-AI)

Railway Ticket Checking Rules: ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रात में टिकट चेकिंग को लेकर रेलवे ने नियम तय कर रखे हैं।

Railway Ticket Checking Rules: देशभर में करोड़ों लोग हर दिन ट्रेन का सफर करते हैं। कभी कम दूरी तो कभी लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करते नजर आते हैं। ट्रेन में यात्रियों का सफर सुविधाजनक रहे, इसके लिए रेलवे पूरी कोशिश करता है। इसी कड़ी में रात में सफर करने वाले यात्रियों को सोते वक्त डिस्टर्ब न किया जाए इसका भी पूरा ध्यान रखा जाता है।

बता दें कि कई बार यात्री ये शिकायत करते हैं कि आधी रात को टीटीई टिकट चेक करने आता है, जिससे नींद खराब होती है। लेकिन अब आपको यह जानकर राहत मिलेगी कि रेलवे ने टिकट चेकिंग को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन जारी की है। आपको अपने अधिकार की जानकारी होनी चाहिए ताकि आप सफर में परेशान न हों।

रात 10 बजे के बाद टीटीई नहीं कर सकता टिकट चेक

रेलवे के नियमों के अनुसार, रात 10 बजे के बाद से सुबह 6 बजे तक टीटीई को टिकट चेक करने की अनुमति नहीं है। यह नियम स्लीपर और एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए है, ताकि वे रात में बिना किसी बाधा के आराम कर सकें।

हालांकि, कोई यात्री सफर के दौरान अगर रात में 10 बजे के बाद चढ़ता है, तो उस विशेष परिस्थिति में टीटीई को टिकट जांचने की छूट होती है। लेकिन पहले से यात्रा कर रहे यात्रियों को बेवजह उठाकर टिकट चेक करना पूरी तरह नियमों के खिलाफ है।

शिकायत का अधिकार भी है

टीटीई रात 10 बजे के बाद आपको बिना कारण परेशान करता है या बार-बार टिकट मांगता है, तो आप इसकी शिकायत रेलवे हेल्पलाइन 139 पर कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन चौबीसों घंटे चालू रहती है और आपकी शिकायत पर तत्काल संज्ञान लिया जाता है।

रेलवे इस नियम को सख्ती से लागू करने की कोशिश कर रहा है ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके। कई बार यात्री नियमों की जानकारी के अभाव में शिकायत नहीं कर पाते। लेकिन अब आपको यह अधिकार मालूम है, तो इसका उपयोग करें।

इन नियमों को भी जान लें

रेलवे ने सिर्फ टीटीई चेकिंग पर ही रोक नहीं लगाई है, बल्कि रात में शांति बनाए रखने के लिए और भी नियम बनाए हैं। आइए इनके बारे में भी जान लें।

  • रात 10 बजे के बाद कोच की मेन लाइटें बंद कर दी जाती हैं।
  • बिना हेडफोन के म्यूजिक या वीडियो चलाना सख्त मना किया गया है।
  • तेज आवाज में बात करना अनुशासनहीनता माना जाता है।
  • क्लीनिंग स्टाफ की आवाजाही भी रात में सीमित कर दी जाती है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story