ट्रंप की धमकी से हिली भारतीय राइस इंडस्ट्री, शेयरों में 8% तक की गिरावट-निवेशकों में हड़कंप

ट्रंप की धमकी से हिली भारतीय राइस इंडस्ट्री, शेयरों में 8% तक की गिरावट-निवेशकों में हड़कंप
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय चावल पर नए टैरिफ की चेतावनी के बाद भारतीय राइस एक्सपोर्टर कंपनियों के शेयर मंगलवार के कारोबार में 8% तक टूट गए। जानिए क्यों निवेशकों में बढ़ी बेचैनी और इसका बाजार पर क्या असर पड़ेगा।

(एपी सिंह ) नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से होने वाले चावल आयात पर नए टैरिफ लगाने की चेतावनी ने भारतीय राइस कंपनियों के शेयर बाजार में बड़ी हलचल पैदा कर दी है। 9 दिसंबर को कई प्रमुख राइस एक्सपोर्टर कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली। निवेशकों के बीच डर यह है कि यदि अमेरिका भारतीय चावल पर अधिक टैरिफ लगाएगा तो वहां होने वाले निर्यात पर असर पड़ेगा। इससे इन कंपनियों की कमाई प्रभावित होगी।

शेयर बाजार में आज के कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा असर LT Foods के शेयरों पर दिखा, जो दावत ब्रांड के लिए जानी जाती है। कंपनी के शेयर लगभग 8% गिरकर 362.2 रुपये तक पहुंच गए। LT Foods का दावा है कि उसका Royal ब्रांड उत्तर अमेरिका में नंबर 1 बासमती चावल ब्रांड है। यानी अमेरिकी बाजार उसकी कमाई के लिए बेहद महत्वपूर्ण स्रोत है। यदि टैरिफ बढ़ता है, तो कंपनी को नुकसान होना तय माना जा रहा है और बाजार इसी डर को दिखा रहा है।

इसी तरह GRM Overseas के शेयरों में लगभग 6% की गिरावट आ गई है। जबकि KRBL, Kaveri Seed Company और AWL Agri Business (पहले Adani Wilmar) के शेयर भी लगभग 2.5% नीचे आ गए हैं। यह गिरावट बताती है कि निवेशक फिलहाल अमेरिकी फैसलों को लेकर काफी सतर्क हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में संकेत दिया कि उनकी सरकार विदेशी कृषि उत्पादों पर नए शुल्क लगाने पर विचार कर रही है। इसमें भारतीय चावल और कनाडा के उर्वरक शामिल हो सकते हैं।

अमेरिकी किसानों की शिकायत रही है कि सस्ते विदेशी उत्पाद उनकी घरेलू खेती को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी कारण ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी किसानों के लिए 12 अरब डॉलर की सहायता योजना की घोषणा करते समय फिर कहा कि वह अनुचित व्यापार व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। पहले भी भारतीय निर्यात-उन्मुख कंपनियों को बड़ा झटका लगा था, जब ट्रंप प्रशासन ने भारत से होने वाले आयात पर शुल्क बढ़ाकर 50% कर दिया था। इस फैसले से कई भारतीय कंपनियों के शेयर दबाव में आ गए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story