Gold Price Today: सोना ₹1,474 उछला, चांदी ₹97,815 पर! जानें 2 जून 2025 के ताज़ा रेट

Gold Price Today, 9 जून 2025 को सोने की कीमत,  gold price today 9 june
X

Gold Price Today: 9 जून 2025 को सोने और चांदी की कीमतें। 

2 जून 2025 को सोने की कीमतों में ₹1,474 प्रति 10 ग्राम की तेज़ी दर्ज की गई, जबकि चांदी ₹97,815 प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। जानिए प्रमुख शहरों में ताज़ा रेट्स, समर्थन-प्रतिरोध और बाज़ार की रणनीति।

Gold Price Today: सोमवार (2 June 2025) को कीमती धातुओं की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त वायदा सोना ₹1,474 की मजबूती के साथ ₹96,118 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि जुलाई वायदा चांदी ₹800 या 0.8% की उछाल के साथ ₹97,815 प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती दिखी।

क्यों बढ़ीं सोना-चांदी की कीमतें?

यूक्रेन-रूस संघर्ष और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर व्यापार समझौतों के उल्लंघन का आरोप लगाया है, वहीं रूस के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए राष्ट्रपति पुतिन को भी धमकी दी है। इसके अलावा, यू.एस. फेडरल रिजर्व चेयरमैन के आज के भाषण से पहले निवेशकों में सतर्कता का माहौल है।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की स्थिति

  • सोना वायदा: $3,381.6 प्रति औंस (2% की बढ़त)
  • चांदी वायदा: $33.658 प्रति औंस (1.9% की बढ़त)

पिछला सत्र कैसा रहा?

  • पिछले कारोबारी सत्र में घरेलू बाजार में कमजोरी दर्ज की गई थी:
  • सोना (अगस्त वायदा): ₹95,875 प्रति 10 ग्राम (0.61% गिरावट)
  • चांदी (जुलाई वायदा): ₹97,015 प्रति किलोग्राम (0.83% गिरावट)

2025 में अब तक सोने के इतने बढे रेट

इस साल अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत में 20,030 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 1 जनवरी 2025 को इसका दाम 76,162 रुपए था, जो अब बढ़कर 96,192 रुपए हो गया है। इसी तरह, चांदी के दाम में भी 11,375 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। पहले यह 86,017 रुपए प्रति किलो थी, जो अब 97,392 रुपए पर पहुंच गई है। पिछले साल 2024 में सोने की कीमत में कुल 12,810 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

सोना खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

  • BIS का लोगो जरूर देखें
  • कैरेट में शुद्धता (जैसे 22K, 18K) जांचें
  • 6 अंकों का HUID नंबर हर गहने पर जरूर हो

ध्यान रहे, सोना सिर्फ एक आभूषण नहीं, एक निवेश है। इसलिए अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए हॉलमार्क गोल्ड ही खरीदें। BIS Care App से जांचें, शुद्धता की पूरी जानकारी पाएं और धोखाधड़ी से बचें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story