AC Water Uses: एसी से निकलने वाले पानी को न समझें बेकार? 3 तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल

AC Water Uses in Daily Life
X

एसी से निकलने वाले पानी के उपयोग के तरीके।

AC Water Uses: एसी से निकलने वाला वाला कंडेंस्ड हो जाता है। इस पानी को आप कुछ घरेलू कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

AC Water Uses: गर्मियों में एयर कंडीशनर (AC) हमारे घरों और ऑफिस का अहम हिस्सा बन जाता है। जब AC चलता है, तो उससे लगातार पानी टपकता रहता है, जिसे अधिकतर लोग बेकार समझकर बहने देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पानी सिर्फ नमी नहीं, बल्कि एक उपयोगी रिसोर्स भी हो सकता है? जी हां, AC से निकलने वाला पानी वेस्ट नहीं, बल्कि कई घरेलू कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

असल में, AC से जो पानी निकलता है, वह आस-पास की हवा में मौजूद नमी (ह्यूमिडिटी) के कारण कंडेन्स होकर बनता है। यह पानी मिनरल फ्री होता है, लेकिन पीने योग्य नहीं होता क्योंकि इसमें धूल या बैक्टीरिया हो सकते हैं। हालांकि, कुछ समझदारी से इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो यह पानी पानी की बचत में मददगार हो सकता है।

1. कपड़े धोने या फर्श पोछने में करें इस्तेमाल

AC से निकला पानी बाल्टी में इकट्ठा करके कपड़े धोने, बाथरूम साफ करने या फर्श पोछने जैसे कामों में उपयोग किया जा सकता है। यह पानी सादा होता है, जिससे साबुन अच्छी तरह झाग बनाता है और सफाई बेहतर होती है।

2. पौधों में इस्तेमाल – ध्यान से करें

अगर आप इसे पौधों में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो थोड़ा सावधानी बरतें। यह पानी मिनरल्स से रहित होता है, जिससे लंबे समय तक प्रयोग से पौधों को ज़रूरी पोषण नहीं मिल पाता। हफ्ते में 1-2 बार सीमित मात्रा में गमलों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

3. कार धोने या बाथरूम फ्लश में यूज करें

AC का पानी कार धोने या टॉयलेट फ्लशिंग जैसे कामों में बेहतर है। इससे पीने के पानी की बचत होती है और काम भी अच्छे से होता है। अगर रोज़ाना करीब 1-2 लीटर पानी इकट्ठा होता है तो इससे हफ्ते में एक बार कार की सफाई हो सकती है।

बैटरी या आयरन में न करें इस्तेमाल

कई लोग सोचते हैं कि यह डिस्टिल्ड वाटर जैसा है और आयरन या इन्वर्टर बैटरी में इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह गलत है। AC का पानी पूरी तरह शुद्ध नहीं होता और इसमें बारीक धूल, फंगल स्पोर्स या बैक्टीरिया हो सकते हैं, जिससे डिवाइसेज़ को नुकसान पहुंच सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story