Credit card tips: क्रेडिट कार्ड बंद करना चाहते हैं? ऐसे करें ताकि क्रेडिट स्कोर पर असर न पड़े

क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान।
Credit card tips: अगर आप किसी क्रेडिट कार्ड को बंद करने का सोच रहे हैं, तो ज़रा रुकिए। सही तरीके से न किया गया यह कदम आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है। दरअसल, कार्ड बंद करने से आपका कुल उपलब्ध क्रेडिट कम हो जाता है, जिससे क्रेडिट उपयोग अनुपात बढ़ जाता है और स्कोर गिर सकता है।
मान लीजिए आपके पास कुल 3 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट है और आपने 30000 रुपये खर्च किए हैं, यानी आपका उपयोग 10% है। अगर आप 1 लाख लिमिट वाला कार्ड बंद कर देते हैं, तो आपका अनुपात 15% हो जाएगा। स्कोर को अच्छा बनाए रखने के लिए इसे 30% से कम और बेहतर दिखने के लिए 10% से नीचे रखना ज़रूरी है।
पुराने कार्ड को यूं ही मत छोड़िए
आपका सबसे पुराना कार्ड आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की उम्र बढ़ाता है, जो लोन या नए कार्ड के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप केवल वार्षिक शुल्क की वजह से उसे बंद करना चाहते हैं, तो बैंक से नो-फी वर्ज़न में डाउनग्रेड करने की मांग करें। इससे आपका पुराना खाता खुला रहेगा और क्रेडिट हिस्ट्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर डाउनग्रेड संभव न हो, तो उस कार्ड से कोई छोटी ऑटोमैटिक पेमेंट सेट करें, जैसे क्लाउड स्टोरेज या म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन ताकि कार्ड एक्टिव रहे और हिस्ट्री बनी रहे।
लिमिट ट्रांसफर करें
अगर आपके पास उसी बैंक के एक से ज़्यादा कार्ड हैं, तो कार्ड बंद करने से पहले उसकी लिमिट किसी दूसरे कार्ड में ट्रांसफर करवा लें। इससे आपकी कुल क्रेडिट लिमिट बनी रहेगी और यूज़ेज रेशियो नहीं बढ़ेगा।
टाइमिंग का रखें ध्यान
अगर आप जल्द ही किसी होम लोन, कार लोन या नए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने वाले हैं, तो फिलहाल कोई बदलाव न करें। लोन आवेदन से 60-90 दिन पहले कार्ड बंद न करें या नया न खोलें। इससे आपकी क्रेडिट रिपोर्ट स्थिर रहेगी।
बंद होने के बाद भी फायदा
जो कार्ड आप गुड स्टैंडिंग में बंद करते हैं, यानी जिसके सारे बिल समय पर भरे गए हों, उसकी अच्छी हिस्ट्री कई सालों तक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में बनी रहती है। इससे आपके स्कोर पर दीर्घकालिक असर सकारात्मक रहता है।
कब बंद करना सही?
अगर कार्ड की फीस ज़्यादा है और लाभ कम, या बैंक डाउनग्रेड की अनुमति नहीं देता, तो उसे बंद करना सही कदम हो सकता है। पर ध्यान रहे, एक साथ कई कार्ड बंद न करें, इससे प्रोफाइल अस्थिर लग सकता है।
क्रेडिट कार्ड बंद करते वक्त जल्दबाज़ी न करें। अपनी लिमिट, पुरानी हिस्ट्री और लोन प्लानिंग को ध्यान में रखकर निर्णय लें। सोच-समझकर उठाया गया यह कदम आपके स्कोर को सुरक्षित रखेगा और आपका वॉलेट भी हल्का करेगा।
(प्रियंका कुमारी)
