TDS Filing To UPS Deadline: 1 दिसंबर से बदल जाएंगे कई नियम,जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

1 दिसंबर से कई नियम बदल जाएंगे।
TDS Filing To UPS Deadline: दिसंबर की शुरुआत से पहले आम लोगों और कर्मचारियों के लिए कई जरूरी वित्तीय काम पूरे करने का दबाव बढ़ गया। 30 नवंबर तक पेंशन, टैक्स और निवेश से जुड़े जरूरी दस्तावेज जमा करने की आखिरी तारीख है। वहीं, 1 दिसंबर से कई नए नियम लागू हो जाएंगे, जिनका सीधा असर आपकी जेब, बचत और महीने की बजट प्लानिंग पर पड़ेगा।
आइए समझते हैं कि क्या बदलने वाला है और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी।
UPS में स्विच करने का आखिरी मौका
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम में स्विच करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। जो कर्मचारी एनपीएस से यूपीएस में आना चाहते हैं, उन्हें समय रहते ऑनलाइन सीआरए पोर्टल पर प्रक्रिया पूरी करनी होगी या अपने नोडल ऑफिसर के पास फॉर्म जमा करने होंगे। सरकार ने यह विंडो सीमित समय के लिए खोली है, इसलिए जो बदलाव चाहते हैं, वे देरी न करें। आखिरी दिन भीड़ और तकनीकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी
देश के लाखों पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख भी 30 नवंबर है। इसे जमा न करने पर अगले महीने से पेंशन रोक दी जाएगी। पेंशनर डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण जमा कर सकते हैं, या नजदीकी बैंक व डाकघर में जाकर भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। सरकार ने यह सिस्टम इसलिए लागू किया है ताकि पेंशन भुगतान में पारदर्शिता बनी रहे और किसी तरह की देरी न हो।
TDS और टैक्स फाइलिंग की समयसीमा
30 नवंबर तक कई टैक्स से जुड़े दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है। इनमें शामिल हैं- TDS स्टेटमेंट, अक्टूबर महीने में 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत हुए कटौती की पूरी रिपोर्ट। इसके अलावा सेक्शन 92E के तहत ट्रांसफर प्राइसिंग रिपोर्ट। मल्टीनेशनल कंपनियों की भारतीय यूनिट्स के लिए Form 3CEAA। अगर तय समय में टैक्स फाइलिंग नहीं हुई तो भारी जुर्माना और नोटिस जारी हो सकता है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 10.50 रुपये तक सस्ते, आज से राहत
1 दिसंबर से तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की घोषणा की है, जो आज (1 दिसंबर 2025) से लागू हो गई है। दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 10 रुपये घटकर 1,580.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1,590.50 रुपये थी। वहीं, मुंबई में यह 10.50 रुपये सस्ता होकर 1,531.50 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा।यह कमी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और अन्य वैश्विक कारकों के आधार पर की गई है। घरेलू 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर अभी भी 853 रुपये में उपलब्ध है।
ATF कीमतों में बदलाव
1 दिसंबर को एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दाम भी फिर से तय किए जाएंगे। ATF में हल्की बढ़त भी एयरलाइंस की लागत बढ़ा देती है, जिसका असर हवाई टिकटों पर दिख सकता है, खासकर दिसंबर की ट्रैवल सीजन में।
(प्रियंका कुमारी)
