Stock Market Today: 2025 के आखिरी दिन बाजार गुलजार, सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा; निफ्टी 26150 के पार

Stock Market Today: साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही।
Stock Market Today: साल 2025 के अंतिम कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने शानदार वापसी की। लगातार गिरावट के बाद बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूती के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 600 से अधिक अंक चढ़ा जबकि निफ्टी 26150 के अहम स्तर के ऊपर निकल गया। बाजार में यह तेजी खासतौर पर स्टील शेयरों में जोरदार खरीदारी और निवेशकों की सुधरती धारणा की वजह से देखने को मिली।
बीते 5 कारोबारी दिनों से गिरावट झेल रहा सेंसेक्स बुधवार को 545.52 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 85220.60 पर बंद हुआ। वहीं, चार सत्रों से दबाव में चल रहा निफ्टी 190.75 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 26129.60 पर पहुंच गया।
निफ्टी 50 में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और टाइटन कंपनी सबसे ज्यादा फायदे में रहे। इन शेयरों में 5 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फाइनेंस जैसे दिग्गज शेयरों में 1 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। बाजार की चौड़ाई भी मजबूत रही। करीब 2598 शेयरों में तेजी आई, 1216 शेयर गिरे और 133 शेयरों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ।
शेयर बाजार में तेजी का क्या कारण रहा
सबसे बड़ा सहारा स्टील सेक्टर से मिला। सरकार ने चुनिंदा स्टील आयात पर तीन साल के लिए 12 प्रतिशत तक की सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का ऐलान किया। इससे घरेलू स्टील कंपनियों को बेहतर दाम मिलने की उम्मीद बढ़ी और निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। टाटा स्टील 2.2 प्रतिशत बढ़कर 179.7 रुपये, JSW स्टील 3.3 प्रतिशत चढ़कर 1148.1 रुपये पर बंद हुआ। जिंदल स्टील में 3.6 प्रतिशत और जिंदल स्टेनलेस में 2.8 प्रतिशत की तेजी रही।
दूसरा अहम कारण कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रही। ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत फिसलकर 61.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सस्ता कच्चा तेल भारत के लिए राहत की खबर माना जाता है क्योंकि इससे महंगाई पर दबाव कम होता है।
तीसरा फैक्टर वोलैटिलिटी में गिरावट रहा। इंडिया विक्स 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 9.37 पर आ गया, जो निवेशकों के डर में कमी और जोखिम लेने की बढ़ती इच्छा को दिखाता है। इसके अलावा, हालिया गिरावट के बाद निवेशकों ने वैल्यू बायिंग की। सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार गिरावट के बाद कई शेयर आकर्षक स्तर पर आ गए थे।
ब्रॉडर मार्केट में भी खरीदारी दिखी। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत तक की तेजी ने बाजार की धारणा को और मजबूत किया।
