stock market: भारत-US ट्रेड टॉक की खबर से शेयर बाजार उछला, सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 25100 के पार

indian stock market today news
X

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को अच्छी तेजी देखने को मिली। 

stock market:वैश्विक बाजारों की मजबूती और भारत-यूएस के बीच ट्रेड डील को लेकर शुरू हुई बातचीत की वजह से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा तो निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की उछाल दर्ज हुई।

stock market: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को जोरदार बढ़त दर्ज की। दोपहर 2.30 बजे तक सेंसेक्स 450 अंक यानी 0.55 फीसदी बढ़कर 82230 के स्तर पर था जबकि निफ्टी भी 125 अंक यानी 0.51 फीसदी चढ़कर 25196 पर कारोबार कर रहा था।

इस उछाल में एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी और ओएनजीसी जैसे दिग्गज शेयरों का अहम योगदान रहा, जो 2% तक ऊपर चढ़े।

क्यों चढ़ा बाजार?

1. भारत-अमेरिका ट्रेड टॉक से उम्मीदें

निवेशकों में सबसे बड़ी राहत भारत-अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता से जुड़ी उम्मीदों से आई। अमेरिकी प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच नई दिल्ली में हैं और शुल्क से जुड़े मसलों पर बीच का रास्ता तलाशने की कोशिशें चल रही हैं। इससे निवेशकों का विश्वास मजबूत हुआ है।

2. फेड रेट कट की उम्मीद

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 17 सितंबर को खत्म होने वाली बैठक पर बाजार की नजरें टिकी हैं। निवेशक 25 बेसिस पॉइंट की ब्याज दर कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि इससे ज्यादा कटौती भी हो सकती।

3. मजबूत वैश्विक संकेत

वैश्विक स्तर पर बाजारों का रुख पॉजिटिव रहा। जापान का निक्केई, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी सभी में मजबूती देखी गई। सोमवार को अमेरिकी बाजार भी हरे निशान पर बंद हुए थे, जिसका असर भारतीय बाजार पर दिखा।

4. रुपये की मजबूती

मंगलवार को रुपये ने भी मजबूती दिखाई। शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे चढ़कर 88.04 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। ट्रेड टॉक से पहले जोखिम उठाने की निवेशकों की इच्छा बढ़ने से करेंसी मार्केट में भी सकारात्मक माहौल बना।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story