Stock Market Today: 50% ट्रंप टैरिफ से सहमा बाजार, सेंसेक्स 657 अंक गिरा; निफ्टी के शेयर भी धड़ाम

share market crash today: ट्रंप टैरिफ के कारण शेयर बाजार गिर गया।
Stock Market today: भारतीय शेयर बाजार में अमेरिका के 50% टैरिफ का असर साफ देखने को मिल रहा है। गुरुवार (28 अगस्त) मार्केट ओपन होते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स 657 अंकों की भारी गिरावट के साथ 80,124 के लेवल ट्रेड करने लगा। निफ्टी में 200 अंक की गिरावट दर्ज की गई। स्टॉक मार्केट में इस गिरावट से निवेशक घबराए हुए हैं। वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यह मंदी लंबी तो नहीं चलेगी।
वैसे तो शेयर बाजार के 16 प्रमुख सेक्टरों में से 14 में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन आईटी-टेक कंपनियों और बैंकिंग सेक्टर में सर्वाधिक असर देखने को मिल रहा है। व्यापक स्मॉल-कैप और मिडकैप इंडेक्स क्रमशः 0.2% और 0.1% गिरे हैं।
क्यों गिरा शेयर बाजार?
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाए जाने से बाजार में मंदी का डर सताने लगा है। यही कारण है कि इंडियन स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली शुरू हो गई। निकट भविष्य में बाज़ार पर दबाव बना रहने की उम्मीद है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के अनुसंधान प्रमुख संतोष मीणा ने बताया कि ये टैरिफ भारत के निर्यातोन्मुखी क्षेत्रों जैसे कपड़ा और परिधान, रत्न और आभूषण, समुद्री खाद्य, रसायन और ऑटो घटक क्षेत्रों के लिए एक सीधी चुनौती है।FAI ने बेचे 2.66 अरब डॉलर के शेयर
टैरिफ संबंधी चिंताओं और सुस्त कॉर्पोरेट आय सीज़न के बीच विदेशी निवेशकों ने अगस्त महीने में अब तक 2.66 अरब डॉलर के भारतीय शेयर बेचे हैं। फरवरी के बाद से यह सबसे ज़्यादा निकासी है।
क्रूड आयल की कीममें भी गिरीं
क्रूड आयल की कीमतों में भी गिरावट है। निवेशक अमेरिकी ईंधन मांग के पूर्वानुमान पर विचार कर रहे थे। कच्चे तेल की आपूर्ति में संभावित बदलाव का आकलन कर रहे थे, क्योंकि भारत को रूसी तेल के चलते US से कड़े टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है।
