Stock Market Toady: युद्धविराम के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल; सोने की कीमतों में गिरावट; जानें मार्केट अपडेट

Stock Market updates
X
Stock Market updates

Share Bazar Today: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार (12 मई) सुबह जबरदस्त उछाल देखने को मिली। सेंसेक्स 1,793.73 अंक उछलकर 81,248.20 पर और निफ्टी 553.25 अंक बढ़कर 24,561.25 पर ट्रेंड करने लगा। भारत-पाकिस्तान युद्धविराम समझौते के बाद स्टॉक मार्केट सोमवार को पहली बार खुले।

मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार, भारत पाक तनाव के बीच भारतीय शेयर बाजारों में यह बढ़त अच्छे संकेत हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था में बेहतर ग्रोथ के आसार हैं। अमेरिका और चीन ने जिनेवा व्यापार वार्ता को उत्पादक और सकारात्मक बताया। इससे भी बाजार का मनोबल बढ़ा है।

मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने एएनआई को बताया, सीमा पर हालात सामान्य होने के साथ ही निवेशक वापस इक्विटी में आ गए। इससे बाजार को मजबूती मिली है। भारतीय वायदा बाजार में भी 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है।


निफ्टी रियल्टी में 4 फीसदी की बढ़त

भारतीय बाजारों ने भारत-पाक संघर्ष के चलते काफी उथल-पुथल झेला, लेकिन सोमवार को जबरदस्त तेजी के साथ वापसी को तैयार हैं। निफ्टी ऑटो में 2.25 प्रतिशत और निफ्टी आईटी में 2.16 प्रतिशत तक की तेजी रिकॉर्ड की गई। शुरुआती कारोबार में सर्वाधिक 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी निफ्टी रियल्टी में देखने को मिल रही है।

सोने की कीमतों में गिरावट
भारतीय स्टॉक मार्केट में तेजी के साथ ही सोने की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। तेल की कीमतों और अमेरिकी डॉलर में भी तेजी आई। अमेरिकी वायदा बाजार ने वॉल स्ट्रीट के लिए दिन के अंत तक 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के संकेत दिए हैं।

अमेरिका शेयर बाजार में गिरावट
शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में अमेरिका में डाउ जोंस 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 41,249.38 पर बंद हुआ था। जबकि, एसएंडपी 500 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 5,659.91 पर और नैस्डैक 17,928.92 पर बंद हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story