Closing Bell, 20 June: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 1046 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,100 के पार

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल।
Market Closing Bell, 20 June: इजरायल-ईरान युद्ध के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज शुक्रवार 20 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 1,046.30 अंकों यानी 1.29% की बढ़त के साथ 82,408.17 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 82,494.49 के उच्च स्तर तक गया और दिन का निचला स्तर 81,332.20 रहा। वहीं एनएसई निफ्टी 319.15 अंकों की छलांग लगाते हुए 25,112.40 पर बंद हुआ, जो 25,000 के अहम स्तर से ऊपर है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर: भारती एयरटेल (+3.27%), महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, रिलायंस, नेस्ले इंडिया
टॉप लूजर्स: मारुति (-0.2%)
बाजार में तेजी का कारण?
Geojit Financial Services के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक, "मिडिल ईस्ट में तनाव में कमी, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और Q1FY26 में बेहतर नतीजों की उम्मीद से बाजार में तेजी आई। साथ ही VIX इंडेक्स में गिरावट और रेट-सेंसिटिव सेक्टर्स जैसे ऑटो, रियल एस्टेट और फाइनेंस में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।"
एशियाई बाजारों का हाल
ग्रीन जोन में बंद: हैंग सेंग (+292.74), कोस्पी (+44.10)
लाल निशान में: निक्केई 225 (-85.11), शंघाई SSE कंपोजिट
विदेशी और घरेलू निवशकों की रिकॉर्ड खरीदारी
FIIs ने गुरुवार (19 जून) को ₹934.62 करोड़ की इक्विटी खरीदी। जबकि DIIs ने ₹605.97 करोड़ की खरीदारी की।
