Stock Market: 89000% उछाल वाले इस मीडिया शेयर का बड़ा ऐलान,1:10 स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी

पिछले 5 साल में इस मीडिया कंपनी ने निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया।
Sri Adhikari Brothers Television Network share: पिछले 5 साल में निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न देने वाली मीडिया कंपनी श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड ने शेयर बाजार को एक और बड़ा संकेत दिया। कंपनी ने अपने शेयर को 1:10 के अनुपात में स्प्लिट करने का फैसला किया। इस खबर के बाद 6 जनवरी को कंपनी के शेयरों में करीब 1.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली और शेयर 1705 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि मौजूदा 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक इक्विटी शेयर अब 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 शेयरों में विभाजित किया जाएगा। हालांकि, इसका रिकॉर्ड डेट शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद तय किया जाएगा, जिसके लिए पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग होगी।
कंपनी का कहना है कि स्टॉक स्प्लिट से शेयर की कीमत छोटे निवेशकों के लिए सुलभ होगी, जिससे रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ेगी और बाजार में शेयर की लिक्विडिटी भी सुधरेगी।
5 साल में 89000% का रिटर्न
श्री अधिकारी ब्रदर्स का शेयर पिछले 5 साल में करीब 89000% तक चढ़ चुका, जो इसे हाल के सालों के सबसे चर्चित स्मॉलकैप शेयरों में शामिल करता है। 1994 में स्थापित यह कंपनी मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में कंटेंट प्रोडक्शन और सिंडिकेशन का काम करती।
प्रमोटर से 100 करोड़ रुपये तक लोन की मंजूरी
कंपनी के बोर्ड ने प्रमोटर से 100 करोड़ रुपये तक का लोन लेने की मंजूरी भी दी। खास बात यह है कि इस लोन को भविष्य में इक्विटी शेयरों में बदला भी जा सकता। इसके लिए भी शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।
वित्तीय मोर्चे पर भी कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है। दूसरे क्वार्टर FY26 में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 14.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 0.17 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 83 गुना ज्यादा है। वहीं, ऑपरेशंस से रेवेन्यू 244% की सालाना बढ़त के साथ 4.34 करोड़ रुपये पहुंच गया।
बोर्ड ने श्रीवत्सव सुंकारा को 6 जनवरी 2026 से कंपनी का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया है। कंपनी के मुताबिक, उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) का गहरा अनुभव है, जो भविष्य में कंपनी की रणनीति को नई दिशा दे सकता है।
(प्रियंका कुमारी)
