Silver Price Today: MCX पर चांदी की कीमत ऑलटाइम हाई से 0.5% तक गिरी, आगे चमक फीकी पड़ेगी या नहीं?

Silver Price Today: चांदी की कीमत ऑलटाइम हाई से आधा फीसदी गिरी।
Silver Price Today: चांदी की कीमतें इन दिनों रिकॉर्ड जोन में बनी हुई हैं। हालांकि गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार में इसमें हल्की गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर चांदी करीब 0.5 फीसदी फिसलकर ट्रेड कर रही लेकिन अब भी अपने ऑल-टाइम हाई के बेहद करीब है। वैश्विक बाजार में भी चांदी मजबूती के साथ टिकी हुई है और निवेशकों का भरोसा इस कीमती धातु पर लगातार बढ़ रहा।
स्पॉट मार्केट की बात करें तो 18 दिसंबर को सुबह 10:14 बजे चांदी की कीमत 66 डॉलर प्रति औंस से थोड़ा ऊपर कारोबार कर रही थी। इसमें दिन के आधार पर 0.03 फीसदी की बढ़त और पिछले एक हफ्ते में करीब 4.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला। यानी हल्की गिरावट के बावजूद ट्रेंड अब भी मजबूत बना हुआ।
घरेलू वायदा बाजार में एमसीएक्स पर चांदी गुरुवार को 2,06,492 रुपये प्रति किलो पर खुली। सुबह 10:20 बजे तक यह 2,06,411 रुपये पर ट्रेड कर रही थी, जो पिछले बंद भाव से 0.49 फीसदी कम है। इससे पहले शुक्रवार, 17 दिसंबर को एमसीएक्स पर चांदी ने 2,07,833 रुपये प्रति किलो का ऑल-टाइम हाई छुआ था।
इंनक्रेड मनी के सीईओ विजय कुप्पा के मुताबिक, चांदी ने हाल ही में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होकर यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ सोने की सेकंड चॉइस नहीं है। निवेशक अब चांदी को सिर्फ ज्वेलरी या इंडस्ट्रियल मेटल के तौर पर नहीं देख रहे, बल्कि एक मजबूत पोर्टफोलियो स्टेबलाइजर के रूप में भी स्वीकार कर रहे। उनका कहना है कि यह तेजी चांदी की बदलती भूमिका और ग्लोबल इकोनॉमी में उसके बढ़ते महत्व को दिखाती।
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक, 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी की कीमत 17 दिसंबर को 1,99,641 रुपये रही। 16 दिसंबर को यह 1,91,975 रुपये और 15 दिसंबर को 1,93,417 रुपये थी। यानी कुछ ही दिनों में चांदी ने तेज छलांग लगाई है।
देश के बड़े शहरों में चांदी के भाव लगभग एक जैसे रहे। चेन्नई, हैदराबाद और केरल में 1 किलो चांदी 2,24,000 रुपये रही जबकि मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे, वडोदरा और अहमदाबाद में भाव करीब 2,11,000 रुपये प्रति किलो रहे। मामूली फर्क स्थानीय टैक्स और ज्वेलर्स के मार्जिन की वजह से है।
विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितता, महंगाई की चिंता, ब्याज दरों में कटौती, कमजोर डॉलर और इंडस्ट्रियल डिमांड ने चांदी को मजबूती दी है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, स्मार्टफोन और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टर्स में चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है।
(प्रियंका कुमारी)
