Gold-Silver Rate: चांदी पहली बार 4 लाख के पार, सोना भी 16 हजार रुपये चढ़ा, कहां जाकर थमेगी रफ्तार?

Gold-silver rate today in india
X

सोने और गोल्ड ने नई छलांग लगा दी है। 

Gold Silver Rate Today: सिल्वर और गोल्ड की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गोल्ड की कीमत एमसीएक्स पर करीब 16 हजार रुपये चढ़ गई जबकि चांदी पहली बार 4 लाख रुपये के पार पहुंच गया।

Gold Silver Rate Today: शेयर बाजार गोते लगा रहा तो गोल्ड और सिल्वर तो रोज नए रिकॉर्ड बना रहे। अभी तक सोने की रफ्तार चांदी के मुकाबले थोड़ी कम थी लेकिन गुरुवार को तो गोल्ड ने रिकॉर्ड तेजी दिखाई और मल्टी कमोडिटी मार्केट यानी एमसीएक्स में सोना करीब 16 हजार रुपये चढ़ गया।

मार्च वायदा के लिए एमसीएक्स पर गुरुवार दोपहर को चांदी की कीमत 22 हजार रुपये चढ़कर 4,07,680 रुपये थी, जो इसका ऑलटाइम हाई लेवल है। इसी तरह, 2 अप्रैल वायदा के लिए गोल्ड करीब 16 हजार रुपये चढ़कर 193000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इतनी तेजी को देखते हुए एक्‍सपर्ट्स निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

हफ्तेभर में गोल्ड और सिल्वर कितना चढ़े?

एमसीएक्‍स पर बीते हफ्ते 21 जनवरी को चांदी की प्रति किलो कीमत करीब 3.18 लाख रुपये पर थी, जो अब करीब 90 हजार रुपये चढ़कर 4.06 लाख के पार पहुंच चुकी है। वहीं गोल्ड, बीते 21 जनवरी को 1.60 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 33 हजार रुपये चढ़कर 1.92 लाख रुपये पर पहुंच गया।

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 120 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छूने के बेहद करीब पहुंच गई। स्पॉट सिल्वर 1.1% की तेजी के साथ 117.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची जबकि कारोबार के दौरान इसने 119.34 डॉलर का रिकॉर्ड हाई भी बनाया। इस साल अब तक चांदी की कीमतों में 60% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। इसकी बड़ी वजहें हैं कि सोने के मुकाबले सस्ता विकल्प होना, सप्लाई की लगातार कमी और तेजी के ट्रेंड में निवेशकों की आक्रामक खरीदारी।

सोने में भी जबरदस्त उछाल

सुरक्षित निवेश की इसी लहर में सोना भी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कमजोर अमेरिकी डॉलर और वैश्विक अनिश्चितता ने सोने की कीमतों को और बल दिया। डॉलर में कमजोरी की एक वजह यह अटकलें भी हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति नरम डॉलर को लेकर सहज हैं।

स्पॉट गोल्ड 2.7% उछलकर 5542.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि दिन के दौरान इसने 5591.61 डॉलर का ऑल-टाइम हाई छुआ। कुल मिलाकर सोने की कीमतें 5,588 डॉलर से ऊपर चली गईं। सोना इस साल अब तक 27% चढ़ चुका है जबकि 2025 में इसमें 64 फीसदी की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई थी। घरेलू बाजारों में भी अंतरराष्ट्रीय संकेतों का असर दिखा और सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला। निवेशकों ने भू-राजनीतिक तनाव के बीच सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख बनाए रखा।

अन्य कीमती धातुओं की बात करें तो प्लैटिनम 1% चढ़कर 2723.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को यह 2918.80 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर तक गया था। वहीं, पैलेडियम में हल्की कमजोरी दिखी और यह 1.6% फिसलकर 2041.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

यूएस-ईऱान तनाव ने बढ़ाई चिंता

कीमती धातुओं में तेजी की एक बड़ी वजह अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ता तनाव भी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से उसके परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत फिर शुरू करने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर ईरान नहीं माना तो आगे की सैन्य कार्रवाई पहले से कहीं ज्यादा गंभीर होगी।

इसके जवाब में ईरान ने भी कड़ा रुख अपनाया है। ईरानी नेतृत्व ने साफ किया है कि किसी भी अमेरिकी हमले का जवाब अमेरिका, इजरायल और उनके सहयोगियों को दिया जाएगा। हालांकि ईरान ने यह भी कहा है कि वह बिना दबाव के निष्पक्ष परमाणु समझौते के लिए तैयार है। इन हालातों में बाजारों में अनिश्चितता बनी हुई है और यही वजह है कि सोना-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश फिर से निवेशकों की पहली पसंद बनते दिख रहे हैं।

आगे क्या करना चाहिए?

एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में बदलाव नहीं किया है और आगे दरों में बढ़ोतरी की संभावना नहीं होने का संकेत दिया है, जो गोल्ड की कीमतों में तेजी को सपोर्ट करता है। उनका कहना है कि गोल्ड और सिल्वर में हाई वोलैटिलिटी देखी जा रही है। चांदी को 98 डॉलर और सोने को 5000 डॉलर पर सपोर्ट मिलते हुए दिख रहा।

अमेरिकी बेरोजगार दावों के आंकड़ों और जियो पॉलिटिकल टेंशन, डॉलर सूचकांक में उतार-चढ़ाव के बीच सोने और चांदी में अस्थिरता आगे भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है और अभी किसी तरह के बड़े निवेश से बचना चाहिए।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story