SIAM Data: GST रेट कट से पहले पेसेंजर व्हीकल की बिक्री 8.8% घटी, थ्री व्हीलर ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड

SIAM August vehicels sales data
X

पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में कमी आई। 

SIAM August Data: पिछले साल के मुकाबले इस साल अगस्त में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 8.8 फीसदी घटी। थ्री-व्हीलर ने अबतक की सबसे अधिक बिक्री अगस्त 2025 में दर्ज की। दो-पहिया की बिक्री में भी अच्छी तेजी दर्ज हुई।

SIAM August Data: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर ने अगस्त 2025 में मिले-जुले नतीजे दर्ज किए। जहां पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई तो वहीं, दो-पहिया और थ्री-व्हीलर सेगमेंट ने अच्छी रफ्तार पकड़ी। इस आंकड़े को सोमवार को सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने जारी किया।

सियाम के मुताबिक, अगस्त 2025 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 321840 यूनिट रही जो पिछले साल की तुलना में 8.8 फीसदी कम है। इंडस्ट्री के मुताबिक, मैन्युफैक्चरर्स द्वारा डिस्पैच को री-कैलिब्रेट करने के कारण पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में कमी आई।

थ्री-व्हीलर का रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

थ्री-व्हीलर सेगमेंट ने अगस्त में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इस श्रेणी की बिक्री 8.3% बढ़कर 75759 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो अगस्त 2024 में 69962 यूनिट थी। इसमें पैसेंजर और गुड्स कैरियर्स की डिमांड बढ़ी। हालांकि, ई-रिक्शा की बिक्री 49.4% घटकर सिर्फ 1344 यूनिट रह गई। वहीं ई-कार्ट्स ने 362 फीसदी की बड़ी छलांग लगाते हुए 810 यूनिट की बिक्री दर्ज की।

टू-व्हीलर की मजबूत ग्रोथ

टू-व्हीलर की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई। अगस्त 2025 में टू-व्हीलर की कुल बिक्री 1833921 यूनिट रही, जो पिछले साल की तुलना में 7.1 फीसदी ज्यादा है। स्कूटर सेगमेंट ने 12.7% की शानदार ग्रोथ के साथ 683397 यूनिट बेचे। मोटरसाइकिल्स ने 4.3 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1106638 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं मोपेड्स की बिक्री 1.5 फीसदी घटकर 43886 यूनिट रही।

SIAM का बयान और सरकार की राहत

SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा, 'अगस्त 2025 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 3.22 लाख यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 8.8% कम है। यह गिरावट मैन्युफैक्चरर्स के डिस्पैच री-कैलिब्रेशन की वजह से आई है। थ्री-व्हीलर ने अगस्त में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री की है और टू-व्हीलर ने भी 7.1% की ग्रोथ दर्ज की।'

उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा वाहनों पर जीएसटी दरें घटाने का फैसला ऑटो सेक्टर में नई ऊर्जा भरेगा और त्योहारों के सीजन में बिक्री को और रफ्तार देगा।कुल मिलाकर, अगस्त 2025 में पैसेंजर व्हीकल्स, थ्री-व्हीलर, टू-व्हीलर का प्रोडक्शन करीब 27 लाख यूनिट्स रहा है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story