Share Market Today: सेंसेक्स 568 अंक चढ़ा, निफ्टी 26000 के पार, भारती एयरटेल में 2% से अधिक गिरावट

(एपी सिंह ) Share Market Today: आज भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती में दिन की शुरुआत की है। ग्लोबल संकेत सकारात्मक रहे-रूस-यूक्रेन के बीच शांति की संभावना और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने दुनिया भर के बाजारों को सहारा दिया। कल अमेरिकी बाजारों में 1–1.5% की तेजी आई थी, जिसका सीधा असर एशियाई और फिर भारतीय बाजारों पर दिखा। इसी सकारात्मक माहौल में दिसंबर सीरीज की शुरुआत भी मजबूत मानी जा रही है। आज 26 नवंबर को सुबह 9:51 बजे सेंसेक्स 568 अंकों की बड़ी उछाल के साथ 85,155 के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी 187 अंक चढ़कर 26,072 के ऊपर निकल गया। यह संकेत देता है कि निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत है और वे खरीदारी के मूड में दिखाई दे रहे हैं।
ब्लॉक डील के बाद एयरटेल में गिरावट
हालांकि, भारती एयरटेल इस तेजी का हिस्सा नहीं बन सका। ब्लॉक डील के बाद शेयर में 2% से अधिक गिरावट आई। करीब 3.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जिसकी वैल्यू लगभग ₹7,400 करोड़ रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रमोटर ग्रुप की एक एंटिटी ‘इंडियन कॉन्टिनेंटल’ द्वारा हिस्सेदारी बिक्री की खबरों ने शेयर पर दबाव बनाया। मार्केट के अलग-अलग इंडेक्स की बात करें तो सेंसेक्स, सेंसेक्स 50, नेक्स्ट 50 और भारत-22 इंडेक्स सभी मजबूत बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बैंकिंग इंडेक्स (BANKEX) में थोड़ी सीमित तेजी दिख रही है, लेकिन समग्र रूप से बाजार का रुख सकारात्मक है।
चुनिंदा शेयरों में जबरदस्त खरीदारी
टॉप गेनर्स सूची बताती है कि आज कुछ चुनिंदा शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हुई। TATAINVEST में 8% से अधिक की बढ़त, ELGIEQUIP और GANECOS में 5% के आसपास उछाल देखने को मिला। यह दिखाता है कि निवेशकों ने मिडकैप और चुनिंदा सेक्टर्स में आक्रामक खरीदारी की।
दूसरी ओर, टॉप लूजर्स में CHENNPETRO लगभग 7% टूट गया। कुछ अन्य स्टॉक्स जैसे ORIENTELEC, MRPL, ALLCARGO और EMCURE में दबाव दिखा। यह संकेत है कि बाजार में सेक्टर-स्पेसिफिक कमजोरी भी मौजूद है और हर शेयर में तेजी नहीं है।
वैश्विक संकेतों, घरेलू खरीदारी से आई तेजी
मार्केट स्टैटिस्टिक्स के अनुसार, कुल 3,471 स्टॉक्स में कारोबार हुआ जिनमें से 2,436 बढ़त में रहे, जबकि केवल 846 गिरावट में। यह पॉजिटिव ब्रेड्थ दिखाता है कि मार्केट सेंटीमेंट मजबूत है। इस समय, 83 स्टॉक्स अपर सर्किट में और 82 लोअर सर्किट में दिख रहे हैं। 52 स्टॉक्स नए 52-वीक हाई पर और 82 अपने 52-वीक लो पर पहुंच गए हैं-यह दर्शाता है कि बाजार में रोटेशन तेज है और अलग-अलग सेक्टर्स में उतार-चढ़ाव जारी है। कुल मिलाकर, आज का बाजार मजबूत वैश्विक संकेतों, घरेलू खरीदारी और सकारात्मक सेंटिमेंट की वजह से तेजी में है, जबकि कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में ब्लॉक डील्स और सेक्टोरल कारणों से दबाव देखने को मिला। बीएसई की सभी कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप आज की तेजी में बढ़कर 4,73.46 लाख करोड़ के स्तर पर जा पहुंचा है।
