Share Market Today: 3 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 440 अंक उछला; निफ्टी 25,600 पार; IT शेयरों में तेजी

शेयर बाजार में बढ़त।
(एपी सिंह की रिपोर्ट) मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार, 10 नवंबर को मजबूती का माहौल देखने को मिला। सप्ताह के शुरुआती दिन के कारोबार में 10.41 बजे तक सेंसेक्स 440.64 अंकों की बढ़त के साथ 83,656 के स्तर के पार निकल गया, जबकि निफ्टी 25,624 के स्तर के ऊपर कारोबार करता दिखाई दिया।
पिछले तीन दिन की गिरावट के बाद आज की इस बढ़त का मुख्य कारण एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख और अमेरिकी सरकार के संभावित शटडाउन खत्म होने की उम्मीद को माना जा रहा है। निवेशकों के बढ़े भरोसे की वजह से शुरुआती सत्र से ही शेयर बाजार में उत्साह देखने को मिला।
पिछले हफ्ते लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद बाजार में आई उछाल निवेशकों के लिए राहत का संकेत है। इस समय बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स 440.64 अंक की बढ़त के साथ 83,656.92 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि एनएसई का निफ्टी 131.85 अंक की बढ़त के साथ 25,624.15 पर हरे निशान में है। इसके विपरीत, बीते सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला था, जब वैश्विक अस्थिरता और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने घरेलू सूचकांकों पर बड़ा दबाव डाला था।
हालांकि, दूसरी तिमाही में अनुकूल कॉरपोरेट नतीजों और देश में विकास के संकेतों ने सप्ताह के पहले दिन निवेशकों का उत्साह बढ़ा दिया है। शुरुआती सत्र में आज कारोबार के दौरान आईटी सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने अच्छी बढ़त दर्ज की।
इंफोसिस ने शेयरों के बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही अमेरिका की नीतियों में भी कुछ अनुकूलता देखने को मिल रही है। लॉकडाउन पर अमेरिका के दोनों प्रमुख दलों के बीच सहमति बनती दिख रही है। इन घटनाक्रमों के सम्मिलित प्रभाव की वजह से आज आईटी सेक्टर में बढ़त देखने को मिली है।
बीएसई के प्रमुख सूचकांकों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 440.64 अंकों यानी 0.53 % की तेजी के साथ 83,656.92 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बीएसई बैंकएक्स 0.17% तेजी के साथ 65,123.63 के स्तर पर है।
सेंसेक्स 50 ने 0.51% की बढ़त दिखाई, जबकि नेक्स्ट 50 इंडेक्स में 0.43% की तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई भारत 22 इंडेक्स भी 0.68% ऊपर है, जो पब्लिक सेक्टर कंपनियों में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है।
इंडिविजुअल शेयरों में इंडिगोपेंट्स 9.45% की तेजी के साथ 1,099.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, एचबीएल इंजीनियरिंग और वोल्टैम्प जैसे शेयरों में भी 9% से अधिक की उछाल देखने को मिली। नेशनल एल्यूमिनियम (नाल्को) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (जीआरएसई) में भी मजबूत खरीदारी देखने को मिली।
इसके विपरीत, टारिल लिमिटेड 20% की भारी गिरावट के साथ सबसे ज्यादा हानि उठाने वाले शेयरों में रहा, जबकि आरती फार्मा और निओजेन में भी 10% तक की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर रजिस्टर्ड कंपनियों में से 4,134 के शेयरों में इस समय कारोबार देखने को मिल रहा है। जिनमें से 2,019 शेयर बढ़त में हैं, जबकि 1,870 में गिरावट देखने को मिली है।
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल माकेर्ट कैप इस समय बढ़कर 4,68.63 लाख करोड़ रुपए (लगभग 5.28 ट्रिलियन डॉलर) पर जा पहुंचा है, जो यह दर्शाता है कि भारतीय इक्विटी बाजार अब भी मजबूत स्थिति में है और निवेशकों का भरोसा भारतीय अर्थव्यवस्था बना हुआ है।
