Sensex today: सेंसेक्स 231 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 25,966 से ऊपर, Nifty Bank ने तोड़ा रिकॉर्ड

सेंसेक्स 231 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 25,966 से ऊपर, Nifty Bank ने तोड़ा रिकॉर्ड
X

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

दूसरी तिमाही के नतीजों को लेकर निवेशकों की मजबूत उम्मीदों को बीच शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार 17 नवंबर को बढ़त के साथ शुरूआत की है।

(एपी सिंह ) मुंबई। दूसरी तिमाही के नतीजों को लेकर निवेशकों की मजबूत उम्मीदों को बीच शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार 17 नवंबर को बढ़त के साथ शुरूआत की है। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। दूसरी तिमाही में कंपनियों के मजबूत प्रदर्शन और बिहार में एक स्थिर सरकार की वापसी से आश्वस्त निवेशक सतर्कता के साथ ट्रेड करते दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि अमेरिका-भारत के संभावित व्यापार समझौते पर प्रगति को लेकर स्थिति अभी पूरी तरह से साफ़ नहीं है।

इसके अलावा फेड और आरबीआई की एक और नीतिगत ब्याजदर में कटौती को लेकर कायम अनिश्चितता भी निवेशकों को पूरी से सक्रिय होने में बाधा बनी हुई है। सुबह 10:17 बजे तक सेंसेक्स 231 अंकों की बढ़त के साथ 84,781 पर ट्रेड कर रहा है, जो लगभग 0.27% की वृद्धि को दर्शाता है। इसी तरह निफ्टी भी करीब 56 अंकों की बढ़त लेकर लगभग 25,966 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जो 0.22% की बढ़त है। यह संकेत देता है कि बाज़ार में निवेशकों की भावना आज के सत्र में सकारात्मक बनी हुई है।

इंडेक्स के प्रदर्शन की बात करें तो बैंकिंग सेक्टर मजबूत दिखा, जहां बीएसई बैंकेक्स में 0.71% की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 और भारत 22 इंडेक्स ने भी अच्छी बढ़त दिखाई, जो मिडकैप और सरकारी कंपनियों में खरीदारी के रुझान का संकेत देता है। यह स्थिति बताती है कि निवेशक बड़े और स्थिर शेयरों के साथ-साथ मिडकैप स्पेस में भी भरोसा दिखा रहे हैं। टॉप गेनर्स की सूची में एनएच (नारायण हृदयालय लिमिटेड) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 10% की उछाल दिखाई। इसके अलावा इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड, ऑर्चफार्मा, शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स लिमिटेड और आईआरबी जैसे शेयरों में भी 5% से 8% तक की बढ़त दर्ज हुई। यह उन कंपनियों में मजबूत खरीदारी का संकेत है, जहां निवेशकों को हालिया खबरों, नतीजों या सेक्टर ट्रेंड्स से सकारात्मक उम्मीदें हैं।

वहीं दूसरी ओर टॉप लूज़र्स में गेब्रियल इंडिया लिमिटेड को सबसे बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा, जो लगभग 9% तक नीचे गया। अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड, टीएमपीवी और ईजमाईट्रिप में भी 3% से 4% तक की गिरावट देखी गई, जो दर्शाता है कि कुछ शेयरों में मुनाफावसूली या नकारात्मक खबरों का प्रभाव देखने को मिला है। मार्केट स्टैटिस्टिक्स पर नज़र डालें तो कुल 4,067 स्टॉक्स में कारोबार हुआ, जिसमें 2,209 शेयर बढ़त पर थे जबकि 1,614 शेयरों में गिरावट आई। 130 स्टॉक्स अपने 52 हफ़्ते के उच्च स्तर पर पहुंचे, जो बाज़ार की मजबूती का संकेत है, जबकि 105 स्टॉक्स 52 हफ़्ते के निचले स्तर पर रहे। यह दर्शाता है कि बाज़ार में आज समग्र रूप से सकारात्मक माहौल बना हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story