Share Market Today: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स में 76.22 अंक की तेजी, 25,921 के ऊपर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)
(एपी सिंह) मुंबई। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच 19 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्के दबाव में हुई और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में खुले। कुछ ही देर बाद बाजार ने रिकवरी देखने को मिली और दोनों इंडेक्स हरे निशान में लौट आए। सुबह 9:57 बजे सेंसेक्स 76.22 अंक या 0.09% की बढ़त के साथ 84,749.24 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसी तरह निफ्टी 11.40 अंक या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 25,921.45 के स्तर पर पहुंच गया। इससे संकेत मिलता है कि शुरुआती दबाव के बावजूद घरेलू बाजार में खरीदारी की रुचि बनी हुई है। बाजार आज सपाट कारोबार की ओर बढता दिखाई दे रहा है।
आज के कारोबार के दौरान आईटी और एफएमसीजी शेयर बाजार को सहारा देते दिखाई दे रहे हैं। आईटी सेक्टर में खासतौर पर तेजी देखने को मिल रही है। इन्फोसिस इस समय 47.10 या 3.17% की बढ़त के साथ 1,533.50 पर है, जबकि टीसीएस इस समय 53.90 रुपए या 1.75% की बढ़त के साथ 3,141.00 रुपए पर है। बैंक शेयरों में आज विशेष रूप से प्राफिट बुकिंग का दबाव है। वहीं धातु, दवा और रियल एस्टेट से जुड़े शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में दबाव दिखाई दिया।
बाजार के अन्य इंडेक्स की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 50, सेंसेक्स नेक्स्ट 50 और भारत 22 इंडेक्स ने हल्की बढ़त दर्ज की, जबकि बैंकिंग इंडेक्स यानी बैंकएक्स में कमजोरी रही। सेंसेक्स नेक्स्ट 50 में 0.21% की बढ़त से संकेत मिला कि मिड-सेगमेंट की कंपनियों में निवेशकों का भरोसा आज अपेक्षाकृत बेहतर रहा। दूसरी ओर, भारत 22 इंडेक्स और बैंकिंग सेक्टर में हल्की गिरावट दिखी, जिसे वैश्विक दबाव और शुरुआती मुनाफावसूली से जोड़कर देखा जा रहा है।
टॉप गेनर्स में अवंतीफीड, ऑरियनप्रो और जेपीपावर जैसे शेयरों में 7% से अधिक की तेजी देखने को मिली। यह बताता है कि चुनिंदा मिड और स्मॉलकैप कंपनियों में निवेशकों की दिलचस्पी काफी मजबूत रही। लेटेन्ट व्यू और केपीईएल में भी 4-5% की बढ़त रही, जो सेक्टर-विशिष्ट खरीदारी का संकेत देती है। दूसरी ओर, टॉप लूजर्स में आईनॉक्सइंडिया, केईसी, एचबीएल इंजीनियरिंग और वेबेलसोलर जैसे शेयर 4-6% तक फिसल गए। इन शेयरों में दबाव का कारण या तो हाल की तेज रैली के बाद मुनाफावसूली माना जा रहा है या कमजोर सेक्टर सेंटिमेंट।
मार्केट ब्रेड्थ भी मिश्रित रहा। इस समय तक कुल 3,525 शेयरों में से 1,440 बढ़त में कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि 1,882 शेयर गिरावट में हैं। 203 शेयरों में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि, 48 शेयर 52-हफ्तों के उच्च स्तर पर जा पहुंचे हैं, 117 स्टॉक्स अपने 52-हफ्तों के निचले स्तर पर फिससल गए हैं। बीएसई का कुल मार्केट कैप 474.54 लाख करोड़ रुपए है, जो बताता है कि गिरावट के बावजूद भारतीय बाजार का समग्र मूल्यांकन अभी भी मजबूत बना हुआ है। समग्र रूप से, आज का सत्र हल्की कमजोरी, आंशिक रिकवरी और चुनिंदा शेयरों में तेजी का मिश्रित संकेत देता है।
