Shar market Today: सेंसेक्स 155 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,115.50 के ऊपर, आईटी शेयरों में तेजी

Shar market Today
(एपी सिंह ) Shar market Today: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार, 24 नवंबर को हरे निशान में शुरुआत की है। आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेज उछाल ने बाजार की धारणा को सहारा दिया, जिससे शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त देखने को मिली। शुक्रवार को हुई प्रॉफिट बुकिंग के कारण बाजार रिकॉर्ड स्तरों से थोड़ा फिसल गया था, लेकिन नए हफ्ते की शुरुआत में निवेशकों की भावनाएं फिर से सकारात्मक दिख रही हैं। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 155.72 अंकों की बढ़त के साथ 85,387.64 पर और निफ्टी 47.35 अंक की बढ़त के साथ 26,115.50 के स्तर पर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। इससे संकेत मिलता है कि ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद घरेलू बाजारों में चुनिंदा सेक्टर्स ने मजबूती बनाए रखी है।
ऑटो सेक्टर मे देखने को मिली बिकवाली
हालांकि ऑटो सेक्टर शुरुआत में दबाव में दिखा और कई ऑटो शेयर लाल निशान में खुले। बीते शुक्रवार की गिरावट का मुख्य कारण आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में कमजोरी थी, साथ ही अमेरिका के रोजगार आंकड़ों के धुंधले संकेत और ब्याज दरों को लेकर बनी अनिश्चितता ने भी वैश्विक बाजारों में दबाव बढ़ाया था। उसी का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला। आज के टॉप गेनर्स में आईटीआई, टीमलीज और केटीके बैंकने तेज बढ़त दर्ज की, जिनमें 6% से लेकर 9% तक की उछाल देखने को मिली। वहीं टॉप लूजर्स में पीडीएसएल, डीसीएमएसएचआरआईआरएएम और एचएएल जैसे स्टॉक्स 3% से अधिक गिरावट के साथ सूची में शीर्ष पर रहे।
पीएसयू बैंकों के शेयरों पर दबाव
पीएसयू बैंकिंग शेयर, जो सितंबर से लगातार तेजी में थे, अब थकावट के संकेत दिखा रहे हैं। तकनीकी संकेतकों जैसे शूटिंग स्टार पैटर्न और एमएसीडी क्रॉसओवर से यह पता चलता है कि निवेशकों को इन शेयरों में नई खरीदारी से पहले गिरावट का इंतजार करना चाहिए। मार्केट ब्रेड्थ आज कमजोर रही। इस समय लगभग 3,603 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है, जिनमें 2,006 स्टॉक्स गिरावट में हैं जबकि 1,401 बढ़त में ट्रेड करते दिख रहे हैं। 39 स्टॉक्स अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर और 169 स्टॉक्स निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। समग्र रूप से बाजार स्थिर से सकारात्मक रुख में रहा, हालांकि हल्की दबाव भी दिख रहा है। इस बीएसई पर दर्ज की सभी कपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 472.69 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
