Share Market Today: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स 343 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,258 के ऊपर

Share Market Today 2 January 2026
X

Share Market Today, 2 January 2026: शुक्रवार को मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

शुक्रवार को मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 343 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी 26,258 के ऊपर पहुंच गया। जानिए बाजार की तेजी के पीछे की बड़ी वजहें।

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम दिन आज शुक्रवार को एक बार फिर सकारात्मक माहौल देखने को मिला, जहां मजबूत वैश्विक संकेतों और बड़े शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार ऊंचे स्तर पर कारोबार करता नजर आया। सुबह करीब 9.15 बजे बाजार 85,259.36 अंक पर बढ़त के साथ खुला। इसके बाद मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच बड़े शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिसकी वजह से 10:59 बजे सेंसेक्स 343.66 अंकों की बढ़त के साथ 85,526 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी लगभग 111.85 अंकों की तेजी के साथ 26,258 के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दे रहा है। यह तेजी दर्शाती है कि निवेशकों का भरोसा फिलहाल बाजार में बना हुआ है और वे चुनिंदा सेक्टरों और दिग्गज कंपनियों में निवेश को लेकर आशावादी बने हुए हैं।

आज की तेजी का सबसे बड़ा कारण वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत रहे हैं। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग हरे निशान में कारोबार करते दिखे। इसके साथ ही अमेरिकी फ्यूचर्स में भी मजबूती देखी गई। इन वैश्विक संकेतों ने भारतीय बाजारों में निवेशकों का उत्साह बढ़ाया। घरेलू बाजार में बड़े शेयरों में खरीदारी ने भी तेजी को मजबूती दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार दूसरे दिन करीब एक प्रतिशत चढ़ा, जिससे सूचकांकों को सहारा मिला। निफ्टी 50 में हिंदाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे शेयरों में दो प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर, आईटीसी और बजाज ऑटो जैसे शेयरों में गिरावट रही, जिससे यह साफ हुआ कि बाजार में एकतरफा तेजी नहीं है, बल्कि निवेशक चुनिंदा शेयरों में ही खरीदारी कर रहे हैं।

बाजार के सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। आज कारोबार के दौरान बढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वाले शेयरों से कहीं ज्यादा है। करीब 2,100 से अधिक शेयरों में तेजी है, जबकि लगभग 1,200 शेयर गिरावट ट्रेड करते दिख रहे हैं। यह संकेत है बाजार की धारणा कुल मिलाकर सकारात्मक बनी हुई है। ऑटो सेक्टर में लगातार चौथे सत्र में तेजी देखने को मिली। दिसंबर की बिक्री के आंकड़ों से यह उम्मीद बनी है कि चालू तिमाही में कंपनियों के नतीजे बेहतर रह सकते हैं। इसी वजह से निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब एक प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

इसके अलावा घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी ने भी बाजार को सहारा दिया, जिससे विदेशी निवेशकों की बिकवाली के असर को काफी हद तक संतुलित किया जा सका। मुद्रा बाजार में भी रुपये में हल्की मजबूती दिखी और यह डॉलर के मुकाबले 6 पैसे चढ़कर 89.92 के स्तर पर आ गया। कुल मिलाकर, आज की तेजी का मतलब यह है कि वैश्विक माहौल, घरेलू निवेश और सेक्टर-विशेष के सकारात्मक संकेतों ने मिलकर बाजार में भरोसे का माहौल बनाया है, हालांकि निवेशक अब भी सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story