Stock Market Today: सेंसेक्स में डे-लो से 350 अंक की रिकवरी, निफ्टी 26150 के पास बंद; आगे क्या होगा?

Stock Market Today
X

Stock Market Today: शेयर बाजार में शुरुआती दबाव के बाद बुधवार को रिकवरी हुई। 

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। सेंसेक्स ने डे-लो से करीब 350 अंक की रिकवरी की। निफ्टी 26150 के पास बंद हुआ। आईटी और कंज़्यूमर शेयरों में मजबूत खरीद हुई।

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार के दिन दबाव में रहा। सुबह की कमजोरी के बाद बाजार में मजबूत रिकवरी हुई। बीएसएई सेंसेक्स ने दिन के लो से करीब 350 अंक की अच्छी रिकवरी की जबकि निफ्टी-50 इंडेक्स 26150 पर बंद हुआ, जिससे निवेशकों को राहत मिली। यह रिकवरी ऐसे समय में आई जब बाजार पिछले दो सत्रों से गिरावट में था लेकिन आज के सत्र में बाज़ार में बार्गेन हटिंग और सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने दबाव को कम किया।

सुबह के कारोबार में वैश्विक तनाव,विदेशी निवेशकों की बिकवाली और तेल की ऊंची कीमतों के असर से शुरुआती कमजोरी दिखी लेकिन ट्रेडिंग के दौरान दलाल स्ट्रीट ने धीरे-धीरे मजबूती हासिल की। सेंसेक्स दिन के शुरुआती सबसे निचले स्तर से उबरते हुए ट्रेडर्स और निवेशकों की खरीदारी के चलते बेहतर स्तर पर आया जबकि निफ्टी ने 26150 के पास बंद किया।

निफ्टी-50 में टाइटन, जियो फाइनेंशियल सर्विसेस और विप्रो जैसे बड़े शेयरों ने 4% तक की बढ़त दर्ज की,जिससे बाजार में सकारात्मक लहर बनी। दूसरी तरफ सिप्ला, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर लगभग 4% गिरावट के साथ नीचे रहे।

नुकसान को कम कर बाजार में कैसे रिकवर किया?

क्रूड ऑयल और ग्लोबल सेंटिमेंट

क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट ने निवेशकों को राहत दी। मध्य पूर्व से जुड़ी ताज़ा खबरों के बीच तेल की कीमतों में नरमी से भारत जैसे तेल-आयातक देशों को फायदा मिलता है और उत्पादन लागत कम रहती है। इससे बाजार में जोखिम उठाने का मन बना।

वेल्यू बाइंग हुई

लगातार गिरावट के बाद कई निवेशकों ने कम स्तर पर खरीदारी शुरू की। खासकर आईटी, फार्मा और कंज़्यूमर ड्युरेबल्स सेक्टरों में। यह बार्गेन हंटिंग ने इंडेक्स को सपोर्ट दिया और नुकसान को कम किया और मार्केट ने रिकवरी हासिल की।

मजबूत ग्लोबल संकेत

एशियाई बाज़ारों ने हरे निशान पर ट्रेड किया और वॉल स्ट्रीट भी मजबूती के साथ बंद हुई, जिसने दलाल स्ट्रीट पर खरीदारी की रूचि को बढ़ावा दिया। ऐसे सकारात्मक वैश्विक माहौल ने बाजार को समर्थन दिया।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, निकट भविष्य में बाजार का मूड सतर्क है और बाजार अभी भी वैश्विक तनाव,क्रूड प्राइस और व्यापारिक संकेतों के प्रति संवेदनशील बना हुआ है, खासकर आगामी कंपनी नतीजों के सीज़न के बीच।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story