Stock Market Today: सेंसेक्स में 450 अंकों की उछाल, निफ्टी भी 25900 के ऊपर; 3 दिन की गिरावट क्यों टूटी? जानें कारण

Stock Market Today news: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी रही।
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को जबरदस्त रिकवरी दिखाई। हफ्तेभर की मंथन भरी ट्रेडिंग और लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने तेज़ी से पलटवार किया। शुरुआत में बाजार मजबूत खुले थे लेकिन जल्द ही मुनाफावसूली के चलते लाल निशान में चले गए। इसके बाद दोबारा जबरदस्त खरीदारी उभरकर आई और बाजार ने दिन के निचले स्तरों से 400 अंकों से ज्यादा की छलांग लगा दी।
दोपहर करीब 12.30 बजे के आसपास सेंसेक्स में करीब 450 अंक चढ़कर 84840 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 150 अंक की तेजी के साथ 25900 के पार पहुंच गया। इससे पहले, कारोबार में दोनों इंडेक्स पर दबाव दिखा था। सेंसेक्स 222 अंक गिरकर 84168 तक और निफ्टी 50.90 अंक फिसलकर 25707 तक पहुंच गया था।
इटरनल, कोटक महिंद्रा बैंक और जियो फाइनेंशियल सर्विसेस निफ्टी-50 के टॉप गेनर्स में रहे जबकि ट्रेंट और भारती एयरटेल में 1% तक की गिरावट दिखी। ब्रेड्थ पॉजिटिव रही-1869 शेयर चढ़े,1575 गिरे और 158 शेयर बिना बदलाव रहे।
मार्केट रिकवरी के 4 बड़े कारण
1) वैल्यू बायिंग का असर
तीन दिन की गिरावट के बाद आईटी,ऑटो,मेटल,रियल्टी,बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में तगड़ी खरीदारी लौटी। मेटल शेयरों में 1 फीसदी तक तेजी रही क्योंकि कमजोर डॉलर से ग्लोबल कमोडिटी प्राइस मजबूत हुए। IT शेयरों में भी फेड की रेट कटौती के बाद 0.3% की बढ़त आई। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी ऊपर रहा।
2) इंडिया–यूएस ट्रेड डील की उम्मीदें
मुख्य आर्थिक सलाहकार वी.आनंद नागेश्वरन ने कहा कि भारत–अमेरिका के बीच ज्यादातर व्यापारिक मुद्दे सुलझा लिए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि मार्च 2026 तक समझौता हो जाएगा। यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जेमिसन ग्रीयर ने भी भारत की प्रोग्रेस की तारीफ की, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा।
3) US Fed की रेट कटौती
फेडरल रिजर्व ने बुधवार को अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी, जो पिछले तीन साल का न्यूनतम स्तर है। कम अमेरिकी ब्याज दरें उभरते बाजारों (जैसे भारत) में निवेश बढ़ाती हैं और आईटी जैसे सेक्टरों की कमाई को सपोर्ट करती हैं।
4) वोलैटिलिटी इंडेक्स में गिरावट
इंडिया VIX 2% गिरकर 10.74 पर आ गया,जो बताता है कि शॉर्ट-टर्म में बाजार की घबराहट कम हुई है।
अमेरिकी बाजार फेड की रेट कट के बाद तेजी में बंद हुए, जिससे घरेलू बाजारों को भी मजबूती मिली।
(प्रियंका कुमारी)
