Stock Market Closing: सेंसेक्स में डे-लो से 450 अंकों की रिकवरी, निफ्टी भी 25750 के करीब, बाजार में क्यों पुलबैक आया?

Stock Market Closing
X

Stock Market Closing: मंगलवार को शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी हुई।  

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआत कमजोर रही थी लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी ने दिन के निचले स्तर से करीब 450 अंकों की रिकवरी की। भारत-अमेरिका ट्रेड उम्मीदों और आईटी नतीजों से बाजार को सहारा मिला।

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच शानदार रिकवरी की। सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर से करीब 450 अंकों की रिकवरी करने में कामयाब रहे। भारत-अमेरिका व्यापार ट्रेड डील को लेकर उम्मीदों और आईटी सेक्टर के स्थिर नतीजों ने बाजार के सेंटीमेंट को संभालने में अहम भूमिका निभाई।

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 379.86 अंक यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 84258.03 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा। हालांकि,मुनाफावसूली के दबाव में यह 679.47 अंक फिसलकर 83578.56 के निचले स्तर तक आ गया। वहीं निफ्टी भी 25899.80 के उच्च स्तर से गिरकर 25700.85 तक लुढ़क गया। लेकिन दोपहर बाद बाजार में दोबारा खरीदारी लौटी और सेंसेक्स 83627.69 पर क्लोज हुआ जबकि निफ्टी 25732.30 पर बंद हुआ यानी दोनों इंडेक्स ने दिन के निचले स्तर से अच्छी रिकवरी की।

निफ्टी 50 में इटरनल,ओएनजीसी और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स रहे,जिनमें करीब 3 फीसदी तक की तेजी दिखी। दूसरी ओर,एलएंडटी और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे शेयरों में 2 फीसदी तक की गिरावट रही। बाजार की ब्रेड्थ पॉजिटिव रही, जहां 2027 शेयरों में तेजी, 1463 में गिरावट और 175 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा।

बाजार में रिकवरी की 5 बड़ी वजहें

वैल्यू बाइंग का असर: शुरुआती गिरावट के बाद निचले स्तरों पर निवेशकों ने खरीदारी की। सोमवार को बाजार पांच दिन की गिरावट के बाद करीब 0.4 फीसदी चढ़ा था, जिससे भरोसा लौटा।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील से बढ़ीं उम्मीदें: अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के बयान के बाद निवेशकों को भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में नई गति की उम्मीद जगी।

आईटी नतीजों की अच्छी शुरुआत: टीसीएस ने दिसंबर तिमाही में हल्का रेवेन्यू बीट दिखाया।वहीं, एचसीएलटेक के नतीजे भी उम्मीद से बेहतर रहे। इससे आईटी शेयरों को सपोर्ट मिला।

महंगाई के आंकड़े का असर: दिसंबर में खुदरा महंगाई बढ़कर 1.33 फीसदी रही लेकिन यह आरबीआई के 2-6 फीसदी के दायरे से नीचे है, जिससे ब्याज दर कटौती की उम्मीद बनी हुई है।

बैंकिंग शेयरों में खरीदारी: निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.3 फीसदी तक चढ़ा। एचडीएफसी बैंक में 0.6 फीसदी की तेजी आई,जब CLSA ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दोहराई। कुल मिलाकर, बाजार में अभी भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है लेकिन निचले स्तरों पर खरीदारी यह संकेत दे रही है कि निवेशक हर गिरावट को मौके के तौर पर देख रहे हैं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story