Opening bell, September 2: सेंसेक्स 155 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,650 के पार, रिलायंस में 1.50% उछाल

Indian Stock Market Opening bell September 2
X

Indian Stock Market Opening bell September 2

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार (2 सितंबर) को मजबूती के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 155 अंक चढ़कर 80,520 और निफ्टी 24,650 के पार पहुंचा। रिलायंस 1.50% उछला, जबकि एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा में गिरावट आई। जानिए मार्केट का पूरा अपडेट।

Opening bell: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार (2 सितंबर 2025) को हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 155.6 अंकों की बढ़त के साथ 80,520.09 पर खुला, जबकि निफ्टी 27.95 अंक चढ़कर 24,653 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 80,364.49 और निफ्टी 24,625.05 पर बंद हुए थे।

ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 116 अंक ऊपर रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 163 अंकों की मजबूती दर्ज की गई।

सेंसेक्स: टॉप गेनर्स और लूजर्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.50% की तेजी के साथ टॉप गेनर रही। इसके अलावा ईटर्नल, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस में भी बढ़त देखने को मिली। वहीं एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और ट्रेंट शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ लाल निशान पर रहे।

मार्केट एक्सपर्ट की राय

कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान के मुताबिक, ''जब तक बाजार 24,400/79,700 से ऊपर ट्रेड कर रहा है, तब तक रिकवरी बनी रहेगी। ऊपर की ओर 24,700/80,500 तक और फिर 24,850/81,000 तक जाने की संभावना है। लेकिन अगर यह लेवल टूटता है तो निवेशक लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकल सकते हैं।''

गिफ्ट निफ्टी का संकेत

गिफ्ट निफ्टी ने भी सकारात्मक शुरुआत का इशारा दिया। यह 26.5 अंकों की बढ़त के साथ 24,755 पर खुला, जो पिछले बंद स्तर 24,728.50 से ज्यादा है।

एफआईआई और डीआईआई का खेल

सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1,430 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 4,345 करोड़ रुपये की जोरदार खरीदारी की।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 181 अंक चढ़ा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 135 अंक टूटा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी हरे निशान पर रहा, लेकिन शंघाई का SSE कंपोजिट 30 अंक गिर गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story