Sensex Today: सेंसेक्स 533 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 के पार; जानें आज के टॉप गेनर और लूजर शेयर

सेंसेक्स 533 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 के पार; जानें आज के टॉप गेनर और लूजर शेयर
X
भारतीय शेयर बाज़ार में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का सेंसेक्स 533 अंकों की बढ़त के साथ 84,405 अंकों के स्तर पर जा पहुंचा है, जबकि निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ 25,854 अंकों के स्तर ट्रेड कर रहा है।

मुंबई। भारतीय शेयर बाज़ार में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का सेंसेक्स 533 अंकों की बढ़त के साथ 84,405 अंकों के स्तर पर जा पहुंचा है, जबकि निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ 25,854 अंकों के स्तर ट्रेड कर रहा है। बाजार में यह उछाल मुख्यतः अमेरिका और भारत के बीच संभावित व्यापार समझौते की उम्मीदों तथा अमेरिकी शटडाउन फिर खुलने से जुड़ी सकारात्मक खबरों के कारण आई। इसके अलावा बिहार विधानसभा के एग्जिट पोल में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की संभावित जीत के संकेतों ने भी निवेशकों का मनोबल बढ़ाया।

हालांकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूत स्थिति में देखने मिल रहे हैं। वित्तीय शेयरों में कमजोरी के बावजूद, बाज़ार का मूड सकारात्मक बना हुआ है। निवेशकों की धारणा में सुधार ने समग्र रूप से सेंसेक्स को 0.66% और निफ्टी को 0.62% की बढ़त दिलाई। वहीं, कंपनी स्तर पर कुछ शेयरों में उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की गई। बीएसई लिमिटेड के शेयर 6% उछलकर ₹2,805 पर पहुंच गए, क्योंकि कंपनी का दूसरी तिमाही का मुनाफा साल-दर-साल 61% बढ़कर ₹558 करोड़ हो गया।

इसके विपरीत, रेल विकास निगम लिमिटेड (आरबीएनएल) का शेयर लगभग 3% की गिरावट में ट्रेड कर रहा है, क्योंकि कंपनी का दूसरी तिमाही का मुनाफा 20% घटकर ₹230 करोड़ रह गया। प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में किर्लोस्कर ऑयल इंजिन्स लिमिटेड 13.39% चढ़कर ₹1,071.75 पर, टीआरआईएल 6.45% बढ़कर ₹301.05 पर, और एनआईआईटी लिमिटेड 6.26% उछलकर ₹103.50 पर ट्रेड कर रहे हैं।

वहीं, गिरावट वाले शेयरों में शारदा मोटर्स 12% गिरकर ₹1,033 पर, ऑर्चिड फार्मा 6.76% नीचे ₹766 पर और हिंदुस्तान कॉपर 4.43% गिरकर ₹344 पर आ गया है। बीएसई प्लेटफार्म पर इस समय तक कुल 3,443 शेयरों में ट्रेडि्ंग देखने को मिल रही है, जिनमें से 2,210 शेयर बढ़त में हैं, जबकि 1,058 शेयरों में गिरावट है। शुरुआती सत्र में 73 शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर और 69 शेयर अपने निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। यह दिखाता है कि निवेशकों का भरोसा अभी भी मजबूत है और घरेलू बाजारों में सुधार का रुझान जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story