Stock Market Today: सेंसेक्स 150 अंक गिरा...निफ्टी भी 25500 पर, FII ने लगातार 5वें दिन शेयर बेचे, आगे क्या होगा?

Nifty sensex today share market
X

भारतीय शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन एफआईआई ने सेलिंग की। 

Stock Market Today: मेटल स्टॉक्स में गिरावट से सेंसेक्स और निफ्टी तीसरे दिन भी कमजोर रहे। सेंसेक्स करीब 150 अंक गिर गया जबकि निफ्टी 25500 पर है। एफआईआई बिकवाली और ग्लोबल कमजोरी से निवेशक सेंटिमेंट ठंडा पड़ा हुआ है।

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। मेटल और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली ने सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव बनाया, जबकि एफएमसीजी, आईटी और ऑटो सेक्टर ने गिरावट को कुछ हद तक थामे रखा। ट्रेडिंग के अंतिम घंटे में बढ़ी वोलैटिलिटी और विदेशी फंड की बिकवाली से निवेशकों का भरोसा कमजोर रहा।

बीएसई सेंसेक्स 148 अंक या 0.2% टूटकर 83311 पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी 88 अंक या 0.3% फिसलकर 25510 पर पहुंचा। बाजार का ब्रेड्थ कमजोर रहा, एनएसई पर 2855 शेयर गिरे जबकि केवल 1,174 शेयर बढ़त में रहे। ब्रॉडर मार्केट में गिरावट और तेज रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.7% टूटा जबकि स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.4% की भारी गिरावट दर्ज हुई।

मेटल स्टॉक्स में बिकवाली

मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव दिखा। निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.1% गिरा और लगातार दूसरे दिन कमजोरी में रहा। हिंडाल्को के शेयर 5 फीसदी टूटे क्योंकि इसकी अमेरिकी यूनिट नोवेलिस के कमजोर नतीजों ने निवेशकों को निराश किया। ग्रासिम इंडस्ट्रीज करीब 6 फीसदी टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर भी लाल निशान में बंद हुए।

डिफेंसिव सेक्टर ने बाजार को गिरने से बचाने में अहम भूमिका निभाई। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.05% बढ़ा, जिसमें ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे शेयरों में हल्की बढ़त दिखी। आईटी इंडेक्स 0.2% ऊपर रहा, जिसमें विप्रो, टीसीएस और इंफोसिस में तेजी रही। ऑटो सेक्टर में महिंद्रा एंड महिंद्रा का जलवा रहा।

कंपनी के मजबूत क्वार्टर-2 रिजल्ट के बाद इसका शेयर 1.2% उछलकर 3,625 पर बंद हुआ। विश्लेषकों ने ऑटो और फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट में निरंतर ग्रोथ की उम्मीद जताई।

एशियन पेंट्स 4.7% चढ़कर 2603 पर पहुंच गया और निफ्टी गेनर्स की लिस्ट में टॉप पर रहा। नुवामा इक्विटीज ने कंपनी पर बाय रेटिंग दोहराई। रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.6% ऊपर बंद हुई, जबकि इंडिगो और अल्ट्राटेक सीमेंट में 1% से ज्यादा की बढ़त दिखी।

डॉलर के मजबूत रहने और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने बाजार पर दबाव बढ़ाया। एफआईआई ने लगातार पांचवें दिन 1067 करोड़ के शेयर बेचे।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story