Today Share Market: दिन के निचले स्तर से 350 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 25,950 के ऊपर

share market today update news in hindi
X

शेयर बाजार में बढ़त। 

आईटी शेयरों में देखने को मिली बजर्दस्त खरीदारी की वजह से शेयर बाजार में देखने को मिली धमाकेदार रिकवरी

(एपी सिंह) मुंबई। दिन की शुरुआत मामूली दबाव में करने के बाद आज बुधवार 19 नवंबर को शेयर बाजार में एक बार फिर अच्छी रिकवरी देखने को मिली। सुबह कमजोर शुरुआत के बाद सेंसेक्स ने दिन के निचले स्तर से करीब 350 प्वाइंट की शानदार रिकवरी दिखाई और 84,800 के आसपास पहुंच गया।

इसी तरह निफ्टी भी 25,900 के नीचे फिसलने के बाद दोबारा 25,950 से ऊपर टिकने में सफल रहा। इस समय 11.53 बजे सेंसेक्स 243.15 अंक या 0.29 % तेजी के साथ 84,916.17 के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 भी 63.60 अंक या 0.25% की तेजी के साथ 25,973.65 के स्तर पर जा पहुंचा है। इस तेजी की सबसे बड़ी वजह आईटी सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी और वैश्विक निवेशकों की रणनीति में आए बदलाव बताए जा रहे हैं।

गिरावट में हुई थी आज के दिन की शुरुआत

बाजार खुलते समय सेंसेक्स करीब 147 प्वाइंट टूटकर 84,525 के निचले स्तर तक गया था, लेकिन जैसे ही आईटी शेयरों में जोरदार मांग बढ़ी, बाजार ने तेजी पकड़ ली। इस दौरान निफ्टी आईटी इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़ा। इंफोसिस, एचसीएल टेक और मैक्स हेल्थकेयर जैसे दिग्गज शेयरों में 3% तक की उछाल देखने को मिली। जिससे बाजार को मजबूत सपोर्ट मिला। इंफोसिस के हाल ही में घोषित ₹18,000 करोड़ के बायबैक ने भी निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।

आईटी सेक्टर ने किया तेजी का नेतृत्व

बाजार में तेजी की दूसरी बड़ी वजह भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बढ़ती उम्मीदें रहीं। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने संकेत दिए कि दोनों देशों के बीच फेयर और बैलेंस्ड समझौते की दिशा में बातचीत आगे बढ़ रही है और जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। इससे निवेशकों का जोश और बढ़ा। विशेषज्ञों के मुताबिक, ग्लोबल लेवल पर निवेशक एआई-केंद्रित स्टॉक्स में हो रही तेज तेजी से थोड़ा हटकर उभरते बाज़ारों में पैसा लगा रहे हैं, जिसमें भारत सबसे मजबूत दावेदार है।

26,130 से 25,840 की रेंज में घूम रहा बाजार

तकनीकी रूप से बाजार अभी 26,130–25,840 की रेंज में घूम रहा है। 26,022 के ऊपर मजबूती के संकेत मिल सकते हैं, जबकि 25,840–25,822 का स्तर बुल्स के लिए अहम सपोर्ट माना जा रहा है। वहीं, इंडिया विक्स में 2% से ज्यादा की गिरावट आई है, जो बताता है कि बाजार की चाल में फिलहाल ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना कम है।

कुल मिलाकर आईटी की खरीदारी, ट्रेड डील की उम्मीदें और कम होती वोलैटिलिटी ने आज बाजार को मजबूत आधार दिया है। वहीं टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल और कोल इंडिया जैसे स्टॉक्स पर दबाव बना रहा और इनमें 2% तक गिरावट दर्ज की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story