Stock Market: हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी भी 26000 के पार; क्यों भारतीय शेयर बाजार झूमा

Indian stock market nifty sensex today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी देखने को मिली।
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते की शुरुआत जोशभरी रही। सोमवार को सेंसेक्स 690 अंक की मजबूती के साथ 84906 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 206 अंक बढ़कर 26 हजार के स्तर को पार कर गया। विदेशी निवेशकों की वापसी, मजबूत वैश्विक संकेत और फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों ने बाजार को मजबूती दी।
निफ्टी के पैक में एसबीआई लाइफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। आखिर क्यों भारतीय शेयर बाजार में तेजी आई। इसके अलावा, वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 27 अक्टूबर को 9 फीसदी की तेजी देखी गई।
दरअसल, केंद्र सरकार ने कहा कि वो एजीआर मामले में दूरसंचार कंपनी के अनुरोध पर पुनर्विचार करने को तैयार है और सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को फैसला लेने की अनुमति दी क्योंकि यह नीतिगत क्षेत्र में है।
फेड रेट कट की उम्मीदें
अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद से कम आने के बाद अब यह संभावना बढ़ गई है कि फेडरल रिजर्व इस हफ्ते ब्याज दरों में कटौती कर सकता। फेड की 2 दिवसीय बैठक 28 अक्टूबर से शुरू होगी, और पॉलिसी निर्णय अगले दिन घोषित किया जाएगा। इससे उभरते बाजारों में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।
विदेशी निवेशकों की खरीदारी
विदेशी संस्थागत निवेशक ने 24 अक्टूबर को 621 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अक्टूबर के शुरुआती हफ्तों में जो बिकवाली का रुख था, अब वह थम गया। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार के अनुसार, 'अक्टूबर के अंत तक एफआईआई की कुल नेट सेलिंग सिर्फ 3363 करोड़ रुपये रही, जो बेहद कम है।'
उन्होंने कहा कि भारत की मजबूत फेस्टिव डिमांड, सुधरते कॉरपोरेट नतीजे, और संभावित भारत-अमेरिका ट्रेड डील विदेशी निवेशकों को आकर्षित कर रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि उच्च स्तरों पर मुनाफावसूली से बाजार की रफ्तार कुछ थम सकती है।
वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेत
एशियाई बाजारों, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग में भी सोमवार को तेजी रही। अमेरिकी बाजारों में भी मजबूती दिखी, जहां डॉव जोन्स और नैस्डैक ने नए रिकॉर्ड स्तर छुए।
टेक्निकल एक्सपर्ट का नजरिया
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स ने कहा कि निफ्टी का पैटर्न मॉर्निंग स्टार जैसा दिख रहा, जो ऊपर की दिशा में रुझान का संकेत है। उन्होंने कहा, 'अगर निफ्टी 25940-26,000 के स्तर को पार कर लेता है, तो अगला लक्ष्य 26,186 होगा। लेकिन अगर यह लेवल नहीं टूटता, तो बाजार फिर से 25,400 तक फिसल सकता है।'
(प्रियंका कुमारी)
