Stock Market Today: सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी दोबारा 26 हजार पार, क्यों बाजार में आई तेजी?

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई।
Stock Market Today:अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली। मजबूत ग्लोबल संकेतों और बेहतर जोखिम सेंटिमेंट के कारण बाजार ने कल की बढ़त को आगे बढ़ाया।
सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 370 अंक या 0.44% बढ़कर 85188 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 118 अंक या 0.46% चढ़कर 26017 पर ट्रेड कर रहा था। ये तेजी दिन भर बरकरार रही।
कौन से शेयर चमके?
निफ्टी-50 में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा स्टील सबसे बड़े गेनर रहे, जिनमें करीब 2 फीसदी की केजी दिखी। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में दबाव रहा और ये 2% तक गिर गए। मार्केट ब्रेड्थ भी मज़बूत रही थी, 2324 शेयरों में बढ़त और 1002 शेयर गिरे और 145 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बाजार चढ़ने के 3 बड़े कारण
1) पॉज़िटिव ग्लोबल संकेतों ने दिया सहारा
एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी,जापान का निक्कई225,हांगकांग का हैंगसेंग, सभी हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे। इसके अलावा, अमेरिकी बाजार भी कल रात ज़्यादातर ऊंचे बंद हुए,जिससे भारतीय बाजार को मजबूत सपोर्ट मिला।
2) मोदी–ट्रंप बातचीत से निवेशकों को राहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब ट्रेड संबंधी चिंताएं बढ़ी हुई थीं। बातचीत को इंगेजिंग बताया गया, जिससे निवेशकों को भरोसा मिला कि संबंधों में स्थिरता बनी रहेगी।
3) इंडिया विक्स गिरा
इंडिया VIX 2.5% गिरकर 10.14 पर आ गया। कम VIX का मतलब है कि बाजार में अनिश्चितता कम है और निवेशक जोखिम लेने के मूड में रहते हैं। इससे बाजार की तेजी को और मजबूती मिली।
(प्रियंका कुमारी)
