stock market today: सेंसेक्स डे हाई से 450 नीचे गिरा, निफ्टी 25800 के नीचे; जानें बाजार गिरने की बड़ी वजहें

stock market today: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज हुई।
stock market today: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव के बीच कमजोरी देखने को मिली। दिन की शुरुआत ठीक-ठाक रही लेकिन दोपहर होते-होते बिकवाली का दबाव बढ़ गया। सेंसेक्स अपने दिन के ऊपरी स्तर से करीब 450 अंक टूट गया जबकि निफ्टी 25800 के नीचे फिसल गया। बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज हुई।
दोपहर 3 बजे के आसपास सेंसेक्स 104 यानी 0.15% की गिरावट के साथ 84560 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 30 अंक यानी 0.12% गिरकर 25828 पर आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 84889 और निफ्टी 25929 तक पहुंचा था लेकिन वहां टिक नहीं सका।
बाजार में ब्रेड्थ कमजोर रही। करीब 1346 शेयरों में तेजी रही जबकि 2222 शेयर गिरे। 183 शेयरों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव ज्यादा दिखा। मिडकैप इंडेक्स 0.46% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.66% टूट गया। सेक्टोरल स्तर पर भी तस्वीर कमजोर रही। 16 में से 11 प्रमुख सेक्टर लाल निशान में रहे।
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मीडिया इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटे। हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.3% की मजबूती रही और मेटल इंडेक्स 0.4% चढ़ा।
निफ्टी 50 में एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ और मैक्स हेल्थकेयर सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयर रहे, जिनमें 1 से 3% तक की गिरावट दर्ज की गई। डिफेंस शेयरों में भी लगातार तीसरे दिन बिकवाली दिखी। एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, पारस डिफेंस और डेटा पैटर्न्स जैसे शेयर 2 से तीन फीसदी तक फिसल गए।
बाजार गिरने की बड़ी वजहें
अमेरिकी फेड को लेकर अनिश्चितता
अमेरिका के जॉब्स डेटा से मिले मिले-जुले संकेतों ने फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता बढ़ा दी। नवंबर में जॉब ग्रोथ उम्मीद से बेहतर रही लेकिन बेरोजगारी दर बढ़कर 4.6% पहुंच गई, जो चार साल का उच्च स्तर है। वॉल स्ट्रीट मिला-जुला बंद हुआ और एशियाई बाजार भी सुस्त रहे।
FII की लगातार बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 16 दिसंबर को 2,060 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एफआईआई लगातार आठवें सत्र में नेट सेलर रहे। जानकारों का कहना है कि रुपये की कमजोरी और वैश्विक अनिश्चितता बाजार पर दबाव बना रही है।
बैंकिंग दिग्गजों में दबाव
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.5% की तेजी के बावजूद आईसीआईसीआई बैंक और HDFC बैंक में गिरावट ने निफ्टी को नीचे खींचा। इन दोनों शेयरों का इंडेक्स पर बड़ा वजन है।
कच्चे तेल की कीमतों में उछाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वेनेजुएला से जुड़े ऑयल टैंकरों पर सख्त कदम के बाद तेल कीमतें चढ़ीं। ब्रेंट और US क्रूड में 1% से ज्यादा की तेजी ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई। कुल मिलाकर, वैश्विक संकेत, विदेशी बिकवाली और बैंकिंग शेयरों की कमजोरी ने बाजार की चाल को धीमा कर दिया।
(प्रियंका कुमारी)
