प्रॉफिट बुकिंग से फिसला शेयर बाजार: सेंसेक्स-निफ्टी इंट्राडे हाई से नीचे, एफआईआई सेलिंग का दबाव

stock market today: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को बिकवाली का दबाव नजर आया।
stock market today: शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआती तेजी बरकरार नहीं रख सके। सुबह मजबूत शुरुआत के बाद निवेशकों की प्रॉफिट बुकिंग से बाजार दोपहर तक फिसल गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने इंट्राडे हाई से नीचे आ गए जबकि कई सेक्टोरियल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए।
सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 85969 के स्तर तक पहुंच गया था। लेकिन 1 बजे तक यह 85770 पर आ गया- यानी दिन के हाई से करीब 200 अंक की गिरावट। निफ्टी भी 26280 के इंट्राडे हाई को छूने के बाद धीरे-धीरे फिसलकर 26207 पर पहुंच गया।
कौन से शेयर गिरे, कौन चमके?
निफ्टी-50 में श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ सबसे बड़े लूजर्स रहे, जिनमें 2% तक की गिरावट दर्ज हुई। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेस और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर्स रहे, जो 2% तक चढ़े। मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर रही। 1738 शेयर ऊपर थे जबकि 1918 नीचे बंद हुए और 161 में कोई बदलाव नहीं आया।
बाजार क्यों टूटा? क्या इसकी वजहें रहीं
FII की जोरदार बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 1,255.20 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। लगातार FII आउटफ्लो भारतीय बाजारों पर दबाव बढ़ाता है, जिससे निवेशकों का सेंटिमेंट कमजोर होता है।
कच्चे तेल के दाम बढ़े
ब्रेंट क्रूड 0.36% चढ़कर 63.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। तेल महंगा होने से कंपनियों की लागत बढ़ती है और भारत का इंपोर्ट बिल भी भारी होता है, जो बाजार के लिए नकारात्मक संकेत है।
प्रॉफिट बुकिंग से दबाव बढ़ा
आईटी, रियल्टी और ऑयल-गैस सेक्टर के शेयरों में निवेशकों ने हाल की तेजी का फायदा उठाते हुए कमाई बुक कर ली। इससे इन सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली और इंडेक्स नीचे खिंच गए।
कमजोर रुपया बाजार पर दबाव बढ़ा रहा
शुक्रवार को भारतीय रुपया 7 पैसे टूटकर 89.43 प्रति डॉलर पर आ गया। मजबूत डॉलर, कच्चे तेल की कीमतें और FII की बिकवाली की वजह से रुपये पर दबाव बढ़ा। साथ ही निवेशक दोपहर बाद आने वाले GDP डेटा से पहले सतर्क दिखे।
बाजार ने सुबह उत्साह दिखाया, पर बाहरी दबाव, बढ़ते तेल, कमजोर रुपये और प्रॉफिट बुकिंग ने तेजी को टिकने नहीं दिया। निवेशकों की नजर GDP आंकड़ों और वैश्विक संकेतों पर टिकी है, जो आगे की दिशा तय करेंगे।
(प्रियंका कुमारी)
