Stock Market: सेंसेक्स 700 अंक गिरा, निफ्टी 24500 पर; ट्रंप के टैरिफ के अलावा बाजार गिरने के क्या कारण?

indian share marked today decline
X

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 

Stock Market Today update: भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिका की तरफ से लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ का असर गुरुवार को भी नजर आया। सेंसेक्स 700 अंक तो बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 200 अंक गिर गया।

Stock Market Today update: अमेरिका की तरफ से भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजार में साफ नजर आ रहा। गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 705.97 अंक यानी करीब 0.87 फीसदी गिरकर 80080.57 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 211.15 अंक या 0.85 फीसदी टूटकर 24500 पर आ गया।

शेयर बाजार में गुरुवार को श्रीराम फाइनेंस, एचसीएल टेक्नॉलॉजीज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों में सबसे ज्यादा दबाव देखा गया। ये शेयर दिनभर के कारोबार में 3 फीसदी तक टूटे। सिर्फ ट्रंप का टैरिफ या और भी वजह है बाजार के गिरने की। आइए जानते हैं।

गिरावट के पीछे बड़े कारण

ट्रंप का टैक्स अटैक: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से सस्ता तेल खरीदने पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। अब भारत पर कुल 50% ड्यूटी लग रही। बुधवार को गणेश चतुर्थी के चलते घरेलू बाजार बंद था, इसलिए गुरुवार को इसका सीधा असर दिखाई दिया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह टैक्स अस्थायी है और आगे जाकर ये विवाद सुलझ सकता है लेकिन फिलहाल, इसका सेंटीमेंटल असर रहेगा।

FII की बिकवाली: विदेशी निवेशक लगातार शेयर बाजार से पैसे निकाल रहे। मंगलवार को एफआईआई ने 6516 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (ने 7060 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बाजार को सहारा दिया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू निवेशकों की आक्रामक खरीदारी विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव काफी हद तक कम कर देती है।

वोलैटिलिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी: बाजार का डर और अनिश्चितता दिखाने वाला इंडिया इंडिया VIX गुरुवार को बढ़कर 12.20 पर पहुंच गया। यह बताता है कि आने वाले दिनों में उतार-चढ़ाव और बढ़ सकता है।

मंथली एक्सपायरी का असर: एनएसई में गुरुवार को मासिक डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी थी। यह आमतौर पर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव लाती है और आज की गिरावट में इसकी भी बड़ी भूमिका रही है।

आगे क्या रह सकती बाजार की चाल?

मार्केट जानकारों का मानना है कि इन हालातों में घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि घरेलू फंड्स बाजार को मजबूती से सपोर्ट कर रहे। हालांकि, ऊंचे वैल्यूएशन और कमजोर तिमाही नतीजे निवेशकों के लिए चिंता की वजह बने हुए हैं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story