Stock Market: सेंसेक्स में 400 अंक की गिरावट, निफ्टी भी 25800 से नीचे आया; क्यों बाजार दबाव में आया?

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को डे हाई से गिरावट आई।
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में 6 दिन की तेजी के बाद मुनाफावसूली का दौर देखने को मिला। निवेशकों ने हालिया तेजी के बाद अपने मुनाफे निकालने शुरू किए, जिससे बाजार की चमक फीकी पड़ गई। साथ ही विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने गिरावट को और बढ़ाया।
सुबह के कारोबार में शुरुआती मजबूती के बाद बाजार फिसल गया। सुबह 11 बजे के करीब सेंसेक्स 297.80 अंक या 0.35 फीसदी गिरकर 84258.60 पर आ गया जबकि निफ्टी 93.50 अंक या 0.36 फीसदी टूटकर 25797.65 पर पहुंच गया। निफ्टी पैक में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और ओएनजीसी जैसी कंपनियों में 4 फीसदी तक की तेजी दिखी जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर और सिप्ला 3 फीसदी तक गिरे।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आई बिकवाली की क्या वजहें रहीं।
मुनाफावसूली के कारण गिरावट
विशेषज्ञों का कहना है कि बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी और ऑटो सेक्टर में हालिया बढ़त के बाद निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू कर दिया। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी.के. विजयकुमार ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील की खबरों से बाजार में जो तेजी आई थी, वह बिना आधिकारिक पुष्टि के फीकी पड़ गई।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली
पिछले 5 सत्रों से लगातार खरीदारी कर रहे विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को रुख पलट लिया। उन्होंने 1165 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इससे बाजार में गिरावट का दबाव और बढ़ा।
वोलैटिलिटी में इजाफा
इंडिया विक्स करीब 1 फीसदी बढ़कर 11.84 पर पहुंच गया, जो बाजार में अल्पावधि अनिश्चितता का संकेत है।मौजूदा स्थिति में बाजार विशेषज्ञ निवेशकों को सावधानी बरतने और नई खरीद से पहले स्थिरता लौटने का इंतजार करने की सलाह दे रहे हैं।
(प्रियंका कुमारी)
