Stock Market: डे हाई से 300 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी 25 हजार से नीचे, क्यों शेयर बाजार गिरा?

indian stock market today
X

भारतीय शेयर बाजार में क्यों गिरावट आई।

Stock Market: एफआईआई की लगातार बिकवाली और अमेरिका की वीजा फीस का बाजार पर बुरा असर पड़ रहा। सेंसेक्स 300 अंक टूटा और निफ्टी 25 हजार से नीचे आया।

Stock Market: शेयर बाजार गुरुवार को दबाव में दिखा और लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ कारोबार कर रहा। सुबह की मजबूती के बाद सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी 25 हजार के नीचे आ गया। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, अमेरिका में बढ़ी वीजा फीस और ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों ने निवेशकों की धारणा को झटका दिया।

गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे सेंसेक्स 191 अंक यानी 0.24 फीसदी गिरकर 81,492.89 पर आ गया। वहीं, निफ्टी 70 अंक लुढ़ककर 24980.60 पर पहुंच गया। ट्रेडिंग के दौरान टाटा मोटर्स, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज और टाइटन जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर 3% तक टूटे। किन वजहों से बाजार में ये गिरावट आई, आइए जानते हैं।

एफआईआई की बिकवाली जारी

विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे। बुधवार को एफआईआई ने 2425 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि मंगलवार को 3551 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। यह लगातार दबाव बाजार को कमजोर कर रहा।

अमेरिका की वीजा फीस से भी बढ़ा दबाव

आईटी इंडेक्स गुरुवार को 0.2% टूटा और 19 सितंबर से अब तक इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी। इसका बड़ा कारण अमेरिका द्वारा एच-1बी वीजा के लिए 88 लाख रुपये की भारी फीस लगाना है। इससे आईटी कंपनियों पर असर पड़ रहा।

ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेत

एशियाई बाजारों में भी कमजोरी दिखी। दक्षिण कोरिया का कोस्पी लाल निशान में था, वहीं अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। ग्लोबल निवेशकों की चिंताओं का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।

कच्चे तेल के दाम ऊंचे

गुरुवार को एशियाई बाजारों में कच्चे तेल के दाम कुछ नरम हुए लेकिन बुधवार को इसमें 2.5 फीसदी की तेजी आई थी और यह 1 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अमेरिका में तेल भंडार घटने और रूस के ऊर्जा ढांचे पर यूक्रेन के हमलों के बाद सप्लाई को लेकर चिंता बढ़ी है। ऊंचा क्रूड भारतीय कंपनियों की लागत और महंगाई दोनों बढ़ाता है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि एफआईआई की बिकवाली और ऊंचे क्रूड के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story