Precious Metal Stock: सेंको गोल्ड, कल्याण ज्वेलर्स के शेयर 14% चढ़े, मजबूत Q3 के नतीजे का असर

ज्वेलरी कंपनी के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखी गई।
Precious Metal Stock: ज्वेलरी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में बुधवार को अच्छी तेजी देखी गई। सेंको गोल्ड और कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के शेयरों में 7 से 14 फीसदी तक चढ़ गए। इसकी वजह दोनों कंपनियों की ओर से जारी किया गया FY26 के तीसरे क्वार्टर का मजबूत बिजनेस अपडेट रहा, जिसने बाजार को साफ संकेत दिया कि ऊंचे सोने के दामों के बावजूद मांग मजबूत बनी हुई।
कारोबार के दौरान सेंको गोल्ड के शेयर 14 फीसदी उछलकर 368.40 रुपये तक पहुंच गए जबकि कल्य़ाण ज्वेलर्स के शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 535 रुपये पर कारोबार करते दिखे।
सेंको गोल्ड का तीसरे क्वार्टर का अपडेट
सेंको गोल्ड ने 6 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद तीसरे क्वार्टर का अपडेट जारी किया। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 51 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। इसके साथ ही FY26 के पहले 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कुल ग्रोथ 31% पर पहुंच गई है। इससे पहले क्वार्टर-1 में 28 फीसदी और दूसरे क्वार्टर में 6.5 फीसदी की बढ़त रही थी।
कंपनी के मुताबिक उसका टीटीएम रेवेन्यू करीब 8000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। क्वार्टर-3 की ग्रोथ में रिटेल बिजनेस की हिस्सेदारी करीब 49 फीसदी रही जबकि सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ 39 फीसदी रहा। 9 महीनों में इसमें करीब 21 फीसदी उछाल दर्ज किया गया।
सेंको गोल्ड ने बताया कि धनतेरस, दिवाली, शादी-विवाह सीजन और नए डिजाइन लॉन्च का सीधा फायदा कंपनी को मिला। खास बात यह रही कि डायमंड ज्वेलरी की बिक्री में तीसरे क्वार्टर में 36 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
तिमाही के दौरान कंपनी ने 4 नए फ्रेंचाइजी शोरूम खोले, जिससे कुल शोरूम की संख्या 196 हो गई। कंपनी FY26 में 20 नए शोरूम खोलने के लक्ष्य पर कायम है और जल्द ही 200 शोरूम का आंकड़ा छूने की तैयारी में है। सेंको गोल्ड को पूरे FY26 में 25 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है।
कल्याण ज्वेलर्स का प्रदर्शन
वहीं कल्याण ज्वेलर्स ने तीसरे क्वार्टर FY26 में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में करीब 42 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की। भारत में कंपनी का कारोबार 42 फीसदी बढ़ा, जिसका मुख्य कारण मजबूत फेस्टिव डिमांड रही। दिवाली के बाद भी सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद मांग बनी रही।
कंपनी ने बताया कि तीसरे क्वार्टर में सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ करीब 27 फीसदी रही। इंटरनेशनल बिजनेस की बात करें तो वहां रेवेन्यू करीब 36 फीसदी बढ़ा। मिडिल ईस्ट में कंपनी ने 28 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की जबकि कुल रेवेन्यू में इंटरनेशनल बाजारों की हिस्सेदारी करीब 11 फीसदी रही।
विशेषज्ञों के मुताबिक सोने की कीमतों में तेजी के बावजूद ग्राहकों का खर्च कम नहीं हुआ है। साथ ही टैक्स राहत और कम महंगाई जैसे फैक्टर भी ज्वेलरी कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं।
(प्रियंका कुमारी)
