Sawaliya Food IPO: 120 का शेयर 228 पर लिस्ट, आईपीओ प्राइस से 90% अधिक पर लिस्ट

सवालिया फूड प्रोडक्ट्स की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई।
Sawaliya Food IPO Listings: सवालिया फूड प्रोडक्ट्स ने शेयर बाजार में शानदार एंट्री की। गुरुवार (14 अगस्त) को नेशनल स्टॉक एक्सजेंस के एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयर 228 रुपये पर लिस्ट हुए। ये कीमत आईपीओ की प्राइस 120 रुपये से करीब 90 फीसदी ज्यादा है। यानी जिन भी निवेशकों ने आईपीओ में पैसा लगाया था, उन्हें लिस्टिंग के दिन ही करीब दोगुना मुनाफा मिल गया।
सवालिया फूड प्रोडक्ट्स के लिस्टिंग प्रीमियम ने बाजार विशेषज्ञों को भी हैरत में डाल दिया। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में सवालिया फूड के शेयर करीब 150 रुपये की कीमत पर ट्रेड हो रहे थे, जो आईपीओ प्राइस से करीब 25 फीसदी अधिक था लेकिन लिस्टिंग में शेयर प्राइस इससे तीन गुना ऊपर निकल गया।
IPO को जोरदार रिस्पॉन्स
कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 7 से 11 अगस्त तक खुला था, जिसका इश्यू साइज 34.8 करोड़ रुपये था। निवेशकों का उत्साह इतना ज्यादा रहा कि यह इश्यू आखिरी दिन तक 12 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इसमें 26 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स राघव सोनी व उनकी पत्नी प्रिया सोनी के 3 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी था।
IPO के पैसे कहां लगेंगे?
कंपनी ने बताया कि फ्रेश इश्यू से जो भी पैसा मिलेगा उससे नई मशीनरी खरीदी जाएगी। मौजूदा सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा और 149 KWp क्षमता का ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोलर पीवी सिस्टम लगाया जाएगा। इसके अलावा, इस पैसे का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों, कर्ज चुकाने और अन्य जरूरतों में होगा।
कंपनी की शुरुआत कहां हुई
सवालिया फूड प्रोडक्ट्स का हेड क्वार्टर मध्य प्रदेश में है। इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी। कंपनी का 1500 मीट्रिक टन प्रोडक्शन क्षमता वाला आधुनिक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है। फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी की कुल कमाई का 60 फीसदी हिस्सा पैकेज्ड फूड इंडस्ट्री के लिए डिहाइड्रेटेड वेजिटेबल सप्लाई से आया। इन सब्जियों का इस्तेमाल कप नूडल्स, रेडी-टू-ईट नूडल्स, पास्ता और सूप जैसे FMCG प्रोडक्ट्स में कच्चे माल के तौर पर होता है। इसके अलावा, कंपनी अमेरिका के कई इंटरमीडियरीज को भी अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है।
(प्रियंका कुमारी)
(disclaimer: ये खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है। आप किसी भी शेयर या आईपीओ में पैसा निवेश करने का सोच रहे तो पहले सर्टिफाइड इंवेस्टमेंट सलाहकार से सलाह लें। आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए हरिभूमि जिम्मेदार नहीं होगा)
