sagility share price: हेल्थकेयर कंपनी सगिलिटी के शेयर बने रॉकेट, 10% की तूफानी तेजी आई

Sagility shares today price
X

Sagility shares today price: सगिलिटी कंपनी के शेयर बने रॉकेट।  

sagility share price: हेल्थकेयर कंपनी सगिलिटी का क्वार्टर-2 का नतीजा अच्छा आया था। नेट प्रॉफिट 114% बढ़कर 251 करोड़ हुआ था। इसी वजह से गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी का उछाल आया।

sagility share price: बेंगलुरु की हेल्थकेयर टेक कंपनी सगिलिटी के शेयर गुरुवार को 10% से ज्यादा उछलकर 56 तक पहुंच गए। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में जबरदस्त नतीजे पेश किए, जिसके बाद निवेशकों की जोरदार खरीदारी देखने को मिली।

जुलाई-सितंबर तिमाही में सगिलिटी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 251 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 117 करोड़ से 114.5% ज्यादा है। वहीं, ऑपरेशनल रेवेन्यू 25% बढ़कर 1658 करोड़ हो गया, जो पिछले साल 1325 करोड़ था।

कंपनी का EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिशिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) भी 38% बढ़कर 416 करोड़ पर पहुंच गया। मार्जिन इस दौरान 22.72 फीसदी से बढ़कर 25.06% हो गया, जो ऑपरेशनल एफिशिएंसी और लागत नियंत्रण का नतीजा है।

मजबूत कैश फ्लो और सगिलिटी का घटता कर्ज

ग्रुप सीएफओ सर्वभौमन श्रीनिवासन ने कहा, 'हमारा मार्जिन प्रोफाइल मजबूत बना हुआ है। लागत पर नियंत्रण और बेहतर संचालन की वजह से हमने दमदार प्रदर्शन किया है। कंपनी अब भी मजबूत कैश फ्लो जेनरेट कर रही और कर्ज कम कर रही। हम टेक्नोलॉजी और एआई (AI) में निवेश जारी रखेंगे।'

पहली छमाही में 25.5% की ग्रोथ

वित्तीय वर्ष 2026 की पहली छमाही में सगिलिटी का रेवेन्यू 3,197 करोड़ रहा, जो साल दर साल 25.5% की बढ़त दिखाता है। कंपनी का एडजस्टेड इब्टिडा 804 करोड़ और PAT 501 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 62% ज्यादा है। कंपनी ने 0.05 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 12 नवंबर 2025 तय किया गया है और भुगतान 28 नवंबर से पहले कर दिया जाएगा।

30 सितंबर 2025 तक सगिलिटी के पास 44185 कर्मचारी हैं और यह 5 देशों में 34 डिलीवरी सेंटर्स से काम कर रही। गुरुवार सुबह 10:20 बजे एनएसई पर सगिलिटी का शेयर 53.75 पर 5.66% ऊपर था। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में यह 13 फीसदी तक चढ़ा है जबकि एक महीने में 26% और पिछले 6 महीनों में 32.5% की बढ़त दर्ज की है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story